Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
गुजरात में बोर्ड की परीक्षा चल रही है
एक नासमझ पिता अपनी बेटी को गलत परीक्षा केंद्र पर उतार कर चला गया। उस बेटी ने 15 मिनट तक पहले अपना रोल नंबर खोजने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ । उसी एग्जाम सेंटर पर एक पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी थी उसने जब देखा कि एक छात्रा काफी देर से परेशान है तब उन्होंने उसकी हॉल टिकट देखी, तब पता चला कि लड़की के पिता जी उसे गलत परीक्षा केंद्र पर उतार कर चले गए हैं और इस बच्ची का असली परीक्षा केंद्र वहां से कई किलोमीटर दूर है ।
परीक्षा में 15 मिनट ही बचे थे पुलिस इंस्पेक्टर ने आपात स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपनी सरकारी गाड़ी में लाइट जलाते हुए और हूटर बजाते हुए उस बच्ची को समय से पहले उसके मूल परीक्षा केंद्र पर पहुंचा कर उस बच्ची का एक साल बिगड़ने से बचा लिया ।
जब से ये खबर सोशल मीडिया पर आई है लगातार लोग उस पुलिसकर्मी को समर्थन कर रहे हैं।
#salute