17 w - Vertalen

❤️स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं❤️😘
सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं इसकी, यह गुलिस्तां हमारा❤️🇮🇳

image
17 w - Vertalen

जय हिन्द 🔥
भारत से नफ़रत का आलम यह है कि कल लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल गांधी प्रियंका गांधी सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे में से कोई भी शामिल नहीं हुआ।
और इसी कांग्रेस को सत्ता चाहिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना है जो देश के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुआ वो मोदी का कार्यक्रम नहीं था वो भारत का कार्यक्रम था।
दूसरी तस्वीर में देखिए कांग्रेस कार्यालय में मल्लिकार्जुन खड़गे ने रिमोट से झंडा फहराया और मोदी को हटाकर भारत का अगला प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने वाला दूसरी तरफ कान खुजा रहा है।
तीसरी तस्वीर में देखिए खुद को स्वतंन्त्र निष्पक्ष निर्भीक कहने वाला बिकाऊ मीडिया बारिश की दो बूंदें गिरने को चाटुकारिता के शिखर पर पहुंचते हुए कह रहा है बारिश में झंडा फहराया ऐसे कह रहा है जैसे कोई तोप चला दी हो।
तीसरी तस्वीर देखिए चेहरे पर कैसी बेबसी है एक समय पर प्रधानमंत्री का बिल तक मीडिया के सामने फाड़ दिया था सत्ता का इतना अंहकार था।
जनता को भेड़ बकरी कीड़े मकोड़े समझता है देश को सत्ता को प्रधानमंत्री पद को बाप की बपौती समझकर व्यवहार करता है।
संसद के अंदर संसद के बाहर मीडिया में जनता के सामने ऊल-जलूल बयानबाजी करना अनर्गल आरोप लगाना सरकार की हर अच्छी चीजों का विरोध करना सेना से सबूत मांगना राफेल राफेल चिल्लाना संकट के समय देश और सरकार का साथ ना देना कितने जेट गिरे कितने जेट गिरे का रट्टा लगाना विदेश में जाकर सरकार और भारत की बुराई करना भारत विरोधी ताकतों से हाथ मिलाना और फिर कोर्ट में माफी मांगना यही इसका काम रह गया है।
सरकार, सेना, ED, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट इसने किसी को भी नहीं बख्शा है सब पर हमले कर चुका है चेहरे पर बेबसी इन्हीं कृत्यों का परिणाम है।
आखिरी तस्वीर में देखिए 74 साल के यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के चेहरे की चमक देखिए उनकी फिटनेस देखिए उनका विजन उनका मिशन देखिए भारतीय हितों के लिए अमेरिका तक से टकरा गए वरना एक वक्त था जब हमारी पाकिस्तान के पलमालू बोम की धमकी से ही फटती थी।
74 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी और 55 वर्षीय राहुल गांधी के एक ही तारीख पर हाव-भाव क्रियाकलाप विज़न मिशन और चेहरे देख लीजिए आपको खुद ही समझ आ जाएगा भारत के लिए क्या सही कौन सही है।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम

image
17 w - Vertalen

पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मूल्य-आधारित राजनीति को आगे बढ़ाते हुए विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी। अटल जी ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने सिद्धांतों और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया, भले ही इसके लिए उन्हें अपनी सरकार गंवानी पड़ी।

उनके नेतृत्व में भारत ने पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया और कारगिल युद्ध में दुश्मनों को करारा जवाब दिया। अटल जी अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से हम सभी को राष्ट्रसेवा के मार्ग पर प्रेरित करते रहेंगे।

श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ।

image
17 w - Vertalen

पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन!

अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।
#atalbiharivajpayee

image
17 w - Vertalen

🎬📜 रेणुका चौधरी का बयान और कांग्रेस का सदियों पुराना चरित्र — एक राजनीतिक-ऐतिहासिक खुलासा

प्रस्तावना:

भारत की राजनीति का इतिहास केवल चुनाव, भाषण और घोषणाओं का नहीं है। इसके तहखानों में ऐसी कहानियाँ दबी हैं, जो सत्ता के असली चेहरे को उजागर करती हैं। और जब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी संसद में खड़े होकर यह कहती हैं — "संसद में भी कास्टिंग काउच होता है" — तो यह कोई सनसनी फैलाने वाला नया आरोप नहीं, बल्कि एक ऐसे पुराने पन्ने की पुनर्पाठ है, जिसे दशकों से दबाकर रखा गया था।

image
17 w - Vertalen

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 🧡🤍💙💚

image
17 w - Vertalen

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 🧡🤍💙💚

image
17 w - Vertalen

पूजा पाल को पूजा पाल बनाने वाली बहन
@Mayawati
जी है वो भले आज केवल योगी की ही गाथा गा रही हैं
मुश्किल समय में बहन जी ने न केवल टिकट दिया बल्कि खुद प्रचार करके विधानसभा में भी भेजा था

image
17 w - Vertalen

150 NOT OUT *TODAY*... #mahavatarnarsimha [#hindi version] continues its glorious run on its fourth Friday [#independenceday], despite the arrival of two heavyweight releases – #war2 and #coolie.

The fourth Friday numbers are HIGHER than the third Friday, as well as Monday, Tuesday, Wednesday, and Thursday… OUTSTANDING!

#mahavatarnarsimha [Week 4] Fri 5.77 cr. Total: ₹ 147.02 cr.
#hindi version | #india biz | Official Nett BOC | #boxoffice

image
17 w - Vertalen

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजघाट जाकर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

image