image

image

image

image

image

image
3 anni - Tradurre

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में बढ़ा विवाद, थाने पहुंचा रेस्टोरेंट के निर्माण का मामला
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में तनाव बढ़ गया है। मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना में खोले गए माटी फूड्स रेस्टोरेंट पर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार की रार सामने आई है और संपत्ति विवाद थाने तक पहुंच गया। अभिनेता के भाई अलमसुद्दीन का आरोप है कि अभी संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है। रेस्टोरेंट गलत तरीके से खोला गया है।
विवाद के बीच सोमवार शाम फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर दिया। नवाजुद्दीन के भाई मिनाजुद्दीन ने पिता नवाबुद्दीन के नाम से बनाई गई नवाब मार्केट में यह रेस्टोरेंट बनाया है।
अभिनेता के देहरादून में रहने वाले भाई अलमसुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मार्केट में नीचे के तल पर दुकानें बनी हैं, ऊपर के खाली तल पर बिना बंटवारे के रेस्टोरेंट खोला जा रहा है।
उन्होंने जान माल को खतरा बताते हुए थाने में भी शिकायत की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोई विवाद होने से इनकार किया है। सीओ विनय गौतम का कहना है कि अभिनेता के भाई आए थे, पारिवारिक विवाद का मामला है, जांच की जा रही है।

image

image
3 anni - Tradurre

#suryakumaryadav
#hardikpandya

image

image