Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
मुख्तार अंसारी की सजा पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
#mukhtaransari | #supremecourt | #supremecourtofindia | #uttarpradesh | #upnews
'अली बाबा' के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा शर्मा? खान परिवार ने बताया वायरल फोटो का सच
फलक ने आगे कहा, "हमने 4 जनवरी को तुनिशा के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने का प्लान बनाया था। उनकी मां भी जानती हैं कि वे हमारे लिए छोटी बहन जैसी थीं। हमने तुनिशा के साथ लगभग 6 महीने का वक्त बिताया, जो उन्होंने एन्जॉय किया और हमें इस पर गर्व है।" अंत में फलक ने कहा, "हम बस इतना कह रहे हैं कि तुनिशा हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह थीं और हम उनका ख्याल रख रहे थे।"
24 दिसंबर को तुनिषा ने ख़ुदकुशी की
'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में शहजादी मरियम का रोल निभा रहीं तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को इसी शो के सेट पर ख़ुदकुशी कर ली थी। शो के लीड हीरो और तुनिशा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान पर उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है और वे तभी से जेल में बंद हैं। पहले उन्हें 28 दिसंबर तक की कस्टडी में थे, फिर इसे दो दिन बढ़ाया गया और इसके पूरा होते ही उन्हें 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया।