3 anni - Tradurre

जब मैं भुवनेश्वर में डिप्टी कलेक्टर थी तभी एक दोपहर सरकारी दौरे के बाद जब मैं अपने दफ्तर लौटी तो वहाँ एक महिला को अपने कार्यालय के बरामदे मे बैठे देखा।
मैंने उसे बुलाकर आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसका एक प्रार्थना पत्र मेरे कार्यालय में लंबित है जिसमें उसने अपने भूमि विक्रय करने की अनुमति माँगी है।
उसकी फाइल का मुआयना करने पर मैं हैरान रह गई कि वह इससे पूर्व भी तीन बार भूमि विक्रय अनुमति ले चुकी है परंतु उसने भूमि नहीं बेची, इसके लिए मैंने उससे इसकी कैफ़ियत तलब की तो उसने जो कारण बताया उसे जानकर मै हैरान रह गई।
जब पहली बार उसे अनुमति मिली थी तब उसके पुत्र की अचानक मृत्यु हो गई तब वह तय अवधि में बेच न सकीं...
फिर जब दोबारा अनुमति मिली तो उसके पति की मृत्यु हो गई...
इन दुखों से निपट कर जब तीसरी बार अनुमति मिली तो उसके एक मात्र बचे हुए पुत्र की मृत्यु हो गई।
अब उसे एक लोन चुकाना है इसलिए उसे फिर से विक्रय अनुमति की जरूरत है। मैंने उससे इन कारणों का एक ऐफिडेविट देने को कहा जो उसने लाकर दे दिया और उसको उसी दिन विक्रय अनुमति दे दी गई।
वह महिला कोई और नहीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू थीं जो एक भूतपूर्व मंत्री होने के बाबजूद, बिना किसी शान शौकत के, एक साधारण नागरिक की भाँति मेरे कार्यालय में आयीं और अनुमति प्राप्त की।
हमें गर्व है कि ऐसे व्यक्तित्व की महिला देश की राष्ट्रपति होने जा रही हैं।
#साभार: शिशिर कांता पांडा
एम आई जी, कॉलोनी
कलिंग विहार,भुवनेश्वर।

3 anni - Tradurre

विधानसभा में राष्ट्रीय गीत के दौरान खड़े नहीं हुए RJD विधायक सौद आलम
पत्रकार - आप क्यों नहीं खड़े हुए ?
RJD विधायक सौद आलम- क्योंकि हमारा ये मुल्क अभी हिन्दू राष्ट नहीं हुआ है

3 anni - Tradurre

1 वोट से अटल जी की सरकार गिराने वालो
अब समय बदल गया है

image
3 anni - Tradurre

केजरीवाल का लंदन 😆

image
3 anni - Tradurre

🔰#newsupdate | आयकर विभाग ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों के संबंध में नोटिस भेजा है।
#sharadpawar #incometax #incometaxdepartment Sharad Pawar

image
3 anni - Tradurre

तो सुप्रीम कोर्ट यह कहना चाहता है की अगर हिंदुवो के देवी देवताओं का कोई अपमान करे तो उससे माफ़ी मंगवाने के लिए हमें भी 👀

3 anni - Tradurre

नूपुर शर्मा की वजह से हुआ हैं उदयपुर कांड - सुप्रीम कोर्ट
वा सुप्रीम कोर्ट वाह
सुप्रीम कोर्ट काम शरीया कोर्ट ज्यादा लग रहा हैं
आज के फैसले से सुप्रीम कोर्ट ने जेहादियों को खुला हाथ दे दिया हैं , अब कोई भी क़त्ल होता हैं तो जेहादी ये कह देगा नूपुर की वजह से हैं ।

3 anni - Tradurre

उद्धव ठाकरे ने 'सत्ता' के लिए 'हिंदुत्व' को छोड़ दिया था!
देवेंद्र फडणवीस ने 'हिंदुत्व' के लिए 'सत्ता' को छोड़ दिया !

image
3 anni - Tradurre

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घुटनों का इलाज रांची के पास एक गांव में पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखने वाले वैद्य से करा रहे हैं.
एक महीने से हर 4 दिन के अंतराल पर वह दवा की खुराक लेने जा रहे हैं.
#mahendrasinghdhoni

image
3 anni - Tradurre

हे वीर बन्धु ! दायी है कौन विपद का ?
हम दोषी किसको कहें तुम्हारे वध का ?
घातक है, जो देवता-सदृश दिखता है
लेकिन, कमरे में गलत हुक्म लिखता है
यह पाप उन्हीं का हमको मार गया है
भारत अपने घर में ही हार गया है
#nupursharama #kanhaiyalal
#shariacourt