image
3 años - Traducciones

लोकसभा में एक ही तो शराबी बेवड़ा था😀😀😀😀 उसको भी मोदीजी ने हरवा दिया 😀😀😀

3 años - Traducciones

#newsupdate | संजय राउत को ED का समन...

जमीन घोटाले में ईडी ने संजय राउत को भेजा समन, ED ने राउत को कल पुछताछ के लिए पेश होने को कहा है...

#sanjayraut #ed #shivsena #maharashtra

image
3 años - Traducciones

शिंदे सर राज ठाकरे के साथ जाते हैं तो

कैसा रहेगा
🤔🤔

image
3 años - Traducciones

#आमंत्रण :
कौन बता सकते हैं हमें घुंघट का महत्व?
यदि इसका बेहतर जवाब गीत, कविता, एकांकी या कहानियों के रूप में दे सकते हैं तो अपनी मौलिक रचनायें आमंत्रित हैं। उत्कृष्ट रचना वाले हिन्दीभाषी लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे संगठन कौशिक कंसल्टेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा उत्कृष्ट लेखक का प्रमाण पत्र भेजा जाएगा।

image
3 años - Traducciones

#आमंत्रण :
कौन बता सकते हैं हमें घुंघट का महत्व?
यदि इसका बेहतर जवाब गीत, कविता, एकांकी या कहानियों के रूप में दे सकते हैं तो अपनी मौलिक रचनायें आमंत्रित हैं। उत्कृष्ट रचना वाले हिन्दीभाषी लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे संगठन कौशिक कंसल्टेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा उत्कृष्ट लेखक का प्रमाण पत्र भेजा जाएगा।

image
3 años - Traducciones

#आमंत्रण :
कौन बता सकते हैं हमें घुंघट का महत्व?
यदि इसका बेहतर जवाब गीत, कविता, एकांकी या कहानियों के रूप में दे सकते हैं तो अपनी मौलिक रचनायें आमंत्रित हैं। उत्कृष्ट रचना वाले हिन्दीभाषी लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे संगठन कौशिक कंसल्टेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा उत्कृष्ट लेखक का प्रमाण पत्र भेजा जाएगा।

imageimage

image
3 años - Traducciones

मेहरबाई टाटा नामक एक भारतीय महिला जो जमशेद जी टाटा की बहु थीं उनके प्रेम, त्याग और समर्पण की वह कहानी जिनकी जीवनी को पाठ्यक्रमों में शामिल कर के आज की नई पीढ़ी को आदर्श परिवार के लिए जरूरी मानबिन्दु के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए। आयें जानते हैं इनके बारे में।

#प्रेम का स्मारक ताजमहल नहीं यह है..
चित्र में दिखाई गई महिला की फोटो को ज़ूम करके देखेंगे तो उनके गले में पहना हुआ एक बड़ा डायमंड दिखाई देगा ..... यह 254 कैरेट का #जुबली डायमंड है जो आकार और वजन में विश्व विख्यात "कोह-ए-नूर" हीरे से दोगुना है ...
ये महिला मेहरबाई टाटा हैं जो जमशेदजी टाटा की बहू और उनके बड़े बेटे सर दोराबजी टाटा की पत्नी थीं ...
सन 1924 में प्रथम विश्वयुद्ध के कारण जब मंदी का माहौल था और #टाटा कंपनी के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं थे... तब मेहरबाई ने अपना यह बेशकीमती जुबली डायमंड *इम्पीरियल बैंक में 1 करोड़ रुपयों में गिरवी* रख दिया था ताकि कर्मचारियों को लगातार वेतन मिलता रहे और कंपनी चलती रहे ...
इनकी ब्लड #कैंसर से असमय मृत्यु होने के बाद सर दोराबजी टाटा ने भारत के कैंसर रोगियों के बेहतर इलाज के लिये यह हीरा बेचकर ही टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी ...
प्रेम के लिये बनाया गया यह स्मारक #मानवता के लिये एक उपहार है .... विडम्बना देखिये हम प्रेम स्मारक के रुप मे ताजमहल को महिमामंडित करते रहते हैं ,और जो हमें जीवन प्रदान करता है, उसके इतिहास के बारे में जानते तक नहीं ....!

image