Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
थोङा कड़वा है मगर लङकियो के लिए सत्य है ।
मुझे पता है इस लाइन को पढकर बहुत सारे लड़के लड़कियों
को बुरा लगेगा,लेकिन अफसोस मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते,जो हकीकत हैं वही लिखा हैं,
आजकल के लड़के लड़कियां प्यार करते हैं,बस प्यार के इजहार के 15 दिन बाद ही हम बिस्तर हो जाते हैं,
अरे थू है ऐसे प्यार पर जो प्यार निभाने के लिए अपने जिस्म का सौदा करना पड़े,और लड़किया भी खुशी खुशी सहमत हो जाती हैं,बिना उनके मर्जी के कुछ नहीं होता,
चलो यहाँ तक भी मान लिया कि प्यार के लिए जिस्म का सौंपा जाना भी प्यार हैं
तो ये कैसा प्यार जो उसी नग्न अवस्था में सेल्फी लेते हो..... ये कौन सा प्यार है साहब खुले बदन की सेल्फी लेना,
एक कड़वा सत्य सुनो लड़कियों ये सेल्फी इसलिए लेते है क्योंकि तुम्हे ब्लैकमेल करे.....
और बार बार तुम उसकी रखेल बन कर रहो
और जिस दिन मना कर दिये कि नही मुझे ये सब अच्छा नही लगता है क्यू करते हो ये सब,
उस दिन पता है बाबु मेरे क्या होगा
वही अर्ध नग्न फोटो fb पे और what'Sapp, insta पर वायरल किया जायेगा,तुम तो उस समय परिवार को सोचकर काम की नहीं,
तो उस दिन सोचो तुम्हारे परिवार वालो पर क्या बितेगा ?
तुम्हारे 5 मिनट के मजा से तुम्हारे परिवार वालो को जिंदगी भर का सजा मिलेगा
अरे थू है ऐसे प्यार पर
अत: आप सब लड़कियो से आग्रह है कि ऐसा कोई भी काम ना करे जिससे आपके परिवार को
समाज में नजर झुकाकर चलना पङे ।
क्युकी ये जो इज्जत होती है सबसे अनमोल चीज है बाबु मेरे
इसे बनाने में बहुत वक्त लगता है लेकिन बिगाडने के लिए एक गलती ही काफी है ।
मै एक बार फिर कहता हूँ ।
प्यार करना गलत बात नहीं
लेकिन प्यार जिस्म से नही जान से करो,
वैसा प्यार मत करो जिससे आपके परिवार वालो को इज्जत नीलाम करना पङे ।
#note----- बहुत लङकिया मुझसे एक सवाल करेंगी
की तुम लङकियो को समझाने से अच्छा लङको को समझाओ
तो सुनो तुम्हारी मर्जी के खिलाफ लङको के बाप की औकात नही है की वो तुम्हे टच करें