Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
Aankita Lokhaande
अंकिता लोखंडे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#aankitalokhaande #ankitalokhande #hbdaankitalokhaande #happybirthdayaankitalokhaande #actress
तेलंगाना कांग्रेस में भड़की विद्रोह की आग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी से 12 सदस्यों ने दिया इस्तीफा
#congress | #telangana | #telanganacongress
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एमएसएमई मंत्री सचान का दावा, कहा- UAE से 50 हजार करोड़ से ज्यादा का आएगा निवेश
#lucknow | #msme | #globalinvestorssummit | #uttarpradesh | #upnews
'RRR'के 1155 करोड़ रुपए कमाते ही राम चरण ने दोगुनी की फीस! अब एक फिल्म के ले रहे इतने करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रभास और अक्षय कुमार के अलावा रजनीकांत और थलापति विजय उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा रकम चार्ज करते हैं। अब राम चरण भी इन स्टार्स के ग्रुप में शामिल हो गए हैं।
'RRR' के लिए मिले थे इतने करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राम चरण को 'RRR' के लिए लगभग 45 करोड़ रुपए दिए गए थे। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए उन्होंने जो मेहनत की और जो समय दिया है, उसके लिहाज से जो रकम उन्हें मिली, वे वह डिजर्व करते हैं। 'RRR' की सफलता के बाद राम चरण अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पर लग गए हैं, जिसे शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके अपोजिट इसमें कियारा आडवाणी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए उन्हें फीस के तौर पर जो राशि मिल रही है, वही चौंकाने वाली है।
अब एक फिल्म के लिए यह है फ़ीस
ट्रैकटॉलीवुड नाम की एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राम चरण ने अपनी फीस बढ़ा दी है और उन्होंने अपकमिंग फिल्मों के लिए 100 करोड़ चार्ज करने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि शंकर की फिल्म भी इसके अंतर्गत ही होगी। इतना ही नहीं, दावा यहां तक किया जा रहा है कि राम चरण की इतनी बड़ी डिमांड को देखते हुए उनकी फिल्मों का बजट बढ़ रहा है, लेकिन मेकर्स को इससे को दिक्कत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राम चरण शंकर की फिल्म के अलावा बुच्ची बाबू की भी अगली फिल्म कर रहे हैं।
जिस घर आनी थी दुल्हन, उससे पहले आ गईं 35 लाशें, कलेजा कंपा देगा पूरा मंजर...CM से लेकर PM तक दुखी
13 पहले राजस्थान के जोधपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुए सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 तक पहुंच गई है। जिसमें दूल्हे के माता-पिता बहन, भांजों से लेकर कई रिश्तेदारों की मौत हो चुकी है। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि सीएम अशोक गहलोत से लेकर पीएम मोदी तक ने इस पर गहरा दुख जताते हुए आर्थिक मदद की है।
दूल्हे का पूरा परिवार हो गया खत्म
बता दें कि यह दर्दनाक एक्सीडेंट 8 दिसंबर को दोपहर में जोधपुर के शेरगढ़ थाना इलाके के भूंगरा गांव को हुआ। जहां के निवासी सगत सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह की बारात तैयार हो रही थी। यह बारात बाड़मेर जानी थी। इससे पहले घर में पांच सलेंडर फटे। उस दौरान वहां पर करीब सौ लोग थे। उनमें से साठ झुलस गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी हैं। इनमें खुद सगत सिंह, उनके दो बड़े भाई, उनकी पत्नी, एक भाभी, बेटी, बेटी के दो बच्चे, परिवार की पांच महिलाएं और आसपास के लोग शामिल हैं।
35 लाशों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार
अब भले ही इस पैकेज के बाद मृतकों के परिवार वालों को थोड़ी राहत मिली हो। लेकिन आज का दिन सबसे बुरा दिन होगा। क्योंकि पिछले कई दिनों से करीब 9 शव मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर जोधपुर के हॉस्पिटल की मोर्चरी में ही रखे हुए थे। आज उन सभी शवों का एक साथ पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद गांव में उनका एक साथ अंतिम संस्कार होगा तो हर कोई रो उठेगा। आपको बता दें कि जोधपुर में शेरगढ़ इलाके के भूंगरा में यह हादसा हुआ था। जब सुरेंद्र सिंह नाम के एक युवक की बारात रवाना हुई थी। उसी दौरान एकाएक कुछ सिलेंडर फटे। और अब तक करीब 35 लोगों की मौत हो गई। अभी करीब 15 लोग हॉस्पिटल में भर्ती बताए जा रहे हैं।
परिवार को मिलेंगे 17 लाख और संविदा की नौकरी
गौरतलब है कि राजपूत समाज के लोगों ने रविवार सुबह से ही जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर जाना शुरू कर दिया था। जो हर मृतक के परिवार को 50 लाख के मुआवजे और एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। अब सरकार ने इससे मांगों को माना है। केंद्र और सरकार के विभिन्न फंड को मिलाकर अब हर एक मृतक के परिवार को करीब 17 लाख और एक संविदा की नौकरी मिलेगी। इस मांग के बाद देर रात धना भी समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में अब तक इन 35 मृतकों के परिवारों को सरकार करीब 5.35 करोड़ रुपए देगी।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के भूंगरा में हुए सिलेंडर कांड को आज करीब 13 दिन हो चुके हैं। बीते 13 दिन में यहां अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। रविवार को पूरे दिन जोधपुर में हुए बवाल और आक्रोश के बाद अब सरकार भी बैकफुट पर आ चुकी है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को कोई पैकेज देने की घोषणा की है। इससे पहले रविवार को सुबह से ही जोधपुर में हजारों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे रहे। जिसके बाद देर रात कुछ मांगों पर सहमति बनी है।