Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
मोदी जी राष्ट्रवादी नहीं पलायनवादी हैं ..
मोदी जी के खुद के राष्ट्रवादी होने के तमाम दावे, पहलगाम हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक से अनुपस्थित रहने से , बड़े आतंकी हमले में गंवाई गयी दर्जनों जानों के बावजूद कश्मीर - पहलगाम नहीं जाने से , सुरक्षा - व्यवस्था में हुई बड़ी चूक की जिम्मेदारी नहीं लेने से और अपने कार्यकाल में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोत्तरी पर देशहित में उठने वाले सवालों की अनदेखी व् उन पर मौन साध लेने से , खोखले साबित होते हैं ..
जिम्मेदारी लेने से बचना और भागना ही मोदी जी का इतिहास रहा है , अपने मुख्यमंत्रित्व काल में हुए गुजरात नरसंहार की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे , अपने अव्यावहारिक निर्णय नोटबंदी से फ़ैली अराजकता व् अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे , अपने नजदीकियों के द्वारा फरेब कर देश की बैंकों का पैसा हड़प देश से फरार होने के मामलों की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे , पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे , देश की सीमा के अंदर चीनी घुसपैठ - अतिक्रमण की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे , देश के किसानों की वाजिब मांगों - समस्याओं को सुनने - समाधान निकालने से बचते रहे , देश में बेलगाम हो चुकी महँगाई की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे , बेरोजगारी की समस्या के विकराल रूप धारण करने की जिम्मेदारी से बचते रहे , कोरोना काल में सरकार की कुव्यवस्था की वजह से हुईं लाखों मौतों की जिम्मेदारी से बचते रहे .. सूची ( लिस्ट ) अंतहीन है , सवाल अनेक हैं , सबों का जिक्र करने से भी मोदी जी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, मोदी जी न तो किसी की जिम्मेदारी लेंगे और ना ही किसी का जवाब देंगे क्यूँकि मोदी जी राष्ट्रवादी नहीं पलायनवादी हैं
कनाडा में अपनी सीट भी हार गया और इसने
@NDP
पार्टी के मुखिया से भी अस्तीफा दे दिया और तो और इसकी पार्टी #ndp ने राष्ट्रीय पार्टी का रुतबा भी गवा लिया...इसके साथ तो वहीं हुआ के अपने वाली से शादी करने गया था, वापिस आ के देखा तो बाप वाली भी भाग गई 😂😂और करो #khalistanis की मदद 😂
किसी की गर्दन कटी है तो वो कॉंग्रेस हैं...
कॉंग्रेस की सर तन से जुदा छवी पर संदेह नहीं...
यह सिर्फ अशोभनीय नहीं, घोर मानसिक दिवालियापन है। कांग्रेस यह न भूले कि प्रधानमंत्री जी ने दुनिया में भारत का 'सिर' ऊँचा किया है। यह वही कांग्रेस है जो हमेशा भारत विरोधी ताकतों के इशारे पर काम करती है...