3 yrs - Translate

जुलाई 1914 में पहली आलमी जंग शूरू हुई थी। यह जंग नवंबर 1918 तक चली थी। इस जंग में ख़िलाफ़त-ए-उस्मानिया की शिकस्त के बाद ख़िलाफ़त टुकड़ों में तक़सीम हो चुकी थी। जुलाई 1920 में फ़्रांस ने सीरिया पर कंट्रोल कर लिया था। सीरिया पर कंट्रोल के बाद फ़्रेंच जनरल "General Henri Gouraud" जब दमिश्क में दाख़िल हुआ था तब वो दुनिया के अज़ीम फ़ातेह सुल्तान सलाह-उ-द्दीन अय्यूबी रह० की मज़ार पर गया था और उनके रौज़े पर अपनी फ़ौजी जूते से ठोकर मारकर कहा था- "उठो सलाह-उ-द्दीन हम यहां आ गए हैं"
तस्वीर फ़्रेंच जनरल "General Henri Gouraud" की है।

image
3 yrs - Translate

मैं दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं,हमारे विश्वकर्मा समाज का💐🙏🏻मेरा कार्यक्रम पूरे हिंदोस्तान में जहां भी रहता है,समाज के स्नेहीजन मेरा सम्मान करने और मिलने ज़रूर पहोंचते है😊🙏🏻दिलसे धन्यवाद #विश्वकर्मा #समाज हरदा💐

image
3 yrs - Translate

एक लखनवी मुंबई पहली बार गया ,उसने एक मुंबईकर से पूछा"मुआफ कीजिएगा बंदापरवर, एक तकलीफ देना चाहूंगा,जरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पता बताने की जहमत गवारा कीजिएगा?"
मुंबईकर"कोई वांदा नहीं भाऊ, तुमकू चर्चगेट में उतरने का, बाहिर ब्रिज गिरेंगा, ब्रिज के निचू से जाने का फिर सिग्नल गिरेंगा,उधर से राइट मारने का पेट्रोल पंप गिरेंगा,लेफ्ट लेने का एलआईसी बिल्डिंग गिरेंगा,आगे टपकेगा तो सीधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गिरेंगा"
लखनवी"ऐसे ही हम नाजुक मिजाज़ हैं,हुजूर जब इतना सब कुछ गिरेगा तो बैंक तक पहुंचते पहुंचते हम बचेंगे या फौत हो जाएंगे?"
- Amitabh Shukla की क़लम से

image
3 yrs - Translate

कल श्याम ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनीता ममगाईं जी के पुत्र Dr हिमांशु ममगाईं जी के मेंहदी कार्यक्रम ऋषिकेश GMVN भारतभूमि में शामिल हो शुभकामनाएं प्रेषित करी।

image
3 yrs - Translate

हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का निधन

image
3 yrs - Translate

फुर्सत के पलों का आनंद लेते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
तस्वीर ने जीत लिया सबका दिल

image
3 yrs - Translate

डबवाली (लहू की लौ)सरदार सरबजीत सिंह। उम्र 17 साल। कद छह फीट। भाला खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। टैंट की पाइप को काटकर भाला बनाया और डबवाली के सिरसा रोड पर स्थित गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरु कर दी। वर्ष 2022 में स्कूल गेम्स शुरु हुई। जिला स्तर पर 58 मीटर दूर भाला फेंककर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। राज्य स्तर पर 61.11 मीटर भाला फेंककर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला था। कहते हैं मेहनत से मुकाम हासिल होता है। ठीक वैसा ही हुआ छह-सात जनवरी 2023 को रेवाड़ी के हरदयाल टेक्निकल कैंपस में हुई राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल गेम्स में हरियाणा की ओर से खेलते हुए सरबजीत ने 65.11 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

image