दिवाली में इतनी भी सफाई नहीं करनी थी 🤦😅

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो

, पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,

ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,

हर तरफ खुशियों का मौसम हो

image

BJP नेता
@KapilMishra_IND
जी ने केजरीवाल सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा!

ऑर्डर निकाल दिया 20 सितम्बर से 1 जनवरी पटाखे बैन रहेंगे, सीधा ऑर्डर क्यों नहीं निकाला दीवाली पर पटाखे नहीं चला सकतें क्योंकि एक समुदाय को खुश करना हैं, डंके की चोट पर पटाखे तो हम चलाएंगे!

Extra Talented 😂❤️

हिन्दुओं अपनी बच्चियों को सनातनी संस्कार दो.अन्यथा बड़ी होकर गौरी खान, किरण खान और करीना खान बनेंगी और फ़िर "तैमूर" या "बाबर" को ही जन्म देंगी...!!😊

image

image

image

एस.एस. भगवंत मान की सरकार ने पंजाब के युवाओं को बाहर जाने से रोकने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। आज पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में 'खेदान वतन पंजाब दी' में भाग लिया। खेलों का आयोजन बहुत ही साफ सफाई से हो रहा है क्योंकि युवाओं का उत्साह दिख रहा है।

image

एस.एस. भगवंत मान की सरकार ने पंजाब के युवाओं को बाहर जाने से रोकने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। आज पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में 'खेदान वतन पंजाब दी' में भाग लिया। खेलों का आयोजन बहुत ही साफ सफाई से हो रहा है क्योंकि युवाओं का उत्साह दिख रहा है।

image