Tiwari Suraj shared a post  
3 yrs

3 yrs

आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। - PM मोदी

image

image
3 yrs - Translate

मैं मोदी जी और आमित शाह जी से बिनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि जल्द से जल्द पूरे देश में शक्ति से CAA, NRC, Common civil code, जनसँख्या नियंत्रण कानून को जल्द से जल्द लागू करे। नहीं तो फिर आने वाले समय में बहुत बड़ा संकट हिन्दूओ पर आएगा और अगर ये आपकी केंद्र में सरकार होते हुए नही हूआ तो फिर कभी नहीं हो पायेगा । भारत देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के मिशन पर काम किया जाए।
🚩🚩जय श्री राम 🚩🚩

3 yrs - Translate

यह बिल अत्यंत आवश्यक है।
भारत की शांति,एकता, अखंडता, समृद्धि और विश्व गुरु बनाने के लिए।

1-हिन्दू राष्ट्र बिल
2-जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल
3-समान नागरिक संहिता बिल
4-दंगा नियंत्रण कानून बिल जिसमें
1-दंगाई का एनकाउंटर
2-परिवार की नागरिकता समाप्त
4-मताधिकार समाप्त
5-सरकारी सहायता समाप्त
पूरे भारत मे योगी मोडल लागू हो योगी को PM बनाएंगे

3 yrs - Translate

Aam Punjabi to bear cost for Aam Aadmi Party Gujarat Campaign.

POWER CORRUPTS...
Bhagwant Mann Aam Aadmi Party - Punjab
Arvind Kejriwal

image
Tiwari Suraj shared a post  
3 yrs

3 yrs - Translate

सुल्ताना बोली हमेशा रहेगी ससुराल में लेकिन इस घटना के बाद मायावती चंद्रशेखर रावण जैसे जितने भी दलित संगठन है वो विरोध क्यों नही किए ? कहाँ गए जय भीम जय मीन वाले।
अब भी समय है समझो हिन्दुओं एक रहो चंद लोगों कारण भटक ना जाओ।

image
barros Philipe created a new article
3 yrs - Translate

Is it necessary to use CNC machining in the manufacture of remote sensing apparatus | #zinc alloy die casting factory

3 yrs - Translate

!! #धर्मो_रक्षति_रक्षित: !!

हमारे लिए एडवोकेट विष्णुशंकर जैन किसी मठ के महंत ,किसी पीठ के शंकराचार्य से अधिक आदरणीय हैं , क्योंकि ( हम हिंदुओं की ) हमारी पुण्यभूमि और पितृभूमि के मान-सम्मान की अभिरक्षा का स्वाभाविक कर्तव्य संपादनमें असफल धर्मसंस्थाओंकी लड़ाई इन्हें लड़नी पड़ रही है !

image
3 yrs - Translate

नंदी की प्रतीक्षा

महंत पन्ना कुंए मे कूदने से पहले नंदी के पास गए, आँखे बंद की और उनके कान में कहने लगे, ' विपत्ति भगवान राम पर भी पड़ी थी त्रिलोक स्वामिनी माता सीता को रावण हर ले गया था। जब हनुमान जी माता की खोज में अशोक वाटिका पहुँचे और उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा तो माता ने मना कर दिया और कहा सीता की प्रतीक्षा ही श्रीराम द्वारा लंका के विनाश की प्रेरणा बनेगी। यदि तुम्हारे साथ मैं जाउंगी तो कदाचित मुझे पाकर श्रीराम वापस चले जाएंगे इसलिए हे पुत्र मुझे प्रतीक्षा करने दो। हे नंदी महाराज यही बात मैं आपको स्मरण करा रहा हूँ, प्रतीक्षा करना, इस तीर्थ का उद्धार करने कोई न कोई अवश्य आएगा। माता सीता सा विश्वास रख प्रतीक्षा करना, मेरे हिस्से समाधि आएगी आपके हिस्से प्रतीक्षा है शिव वाहन।' यह कहकर महंत पन्ना कुंए में कूद गए।

आताताईयों की फौज आई, अविमुक्तेश्वर क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया गया। नंदी जटायु से हत होकर यह देखते रहे, फिर एक दिन एक रानी आयी, उसने महादेव को आँचल से उठाया, नंदी ने देखा उनके सिर पर माँ अनुसूईया का वात्सल्य स्पर्श हो रहा था पर नंदी की प्रतीक्षा शेष थी। सदियाँ बीतीं, युग बदला नंदी दिन गिन रहे थे।

एक दिन नंदी ने देखा अविमुक्तेश्वर क्षेत्र का पुनरुद्धार हो रहा, उन्होंने सुना नए भारत के राजा ने काशी के कायाकल्प करने का आदेश दिया है। एक दिन नंदी के शरीर को माँ गंगा से आने वाली हवाओं ने छुआ। तीन सौ बावन साल लग गए माँ गंगा निहारे। नंदी का आनंद लौट आया, विश्वनाथ धाम की अलौकिकता लौट आयी, पर नंदी अभी भी ज्ञानवापी तीर्थ की ओर देख रहे थे, महंत पन्ना को देख रहे थे।

नए भारत के राजा के खंडित कार्यों की कीर्ति पर नंदी का तप भारी पड़ा । उसे यह समझ मे आया कि महादेव का काम अधूरा है, माँ गंगा से किया हुआ वादा अधूरा है। उसने आदेश दिया कि ज्ञानवापी तीर्थ को मुक्त किया जाए। कुंए में समाधिस्थ महंत पन्ना मुस्कराये, नंदी की प्रतीक्षा पूर्ण होने को है।

🚩हर हर महादेव 🚩

image