3 yrs - Translate

!! #धर्मो_रक्षति_रक्षित: !!

हमारे लिए एडवोकेट विष्णुशंकर जैन किसी मठ के महंत ,किसी पीठ के शंकराचार्य से अधिक आदरणीय हैं , क्योंकि ( हम हिंदुओं की ) हमारी पुण्यभूमि और पितृभूमि के मान-सम्मान की अभिरक्षा का स्वाभाविक कर्तव्य संपादनमें असफल धर्मसंस्थाओंकी लड़ाई इन्हें लड़नी पड़ रही है !

image
3 yrs - Translate

नंदी की प्रतीक्षा

महंत पन्ना कुंए मे कूदने से पहले नंदी के पास गए, आँखे बंद की और उनके कान में कहने लगे, ' विपत्ति भगवान राम पर भी पड़ी थी त्रिलोक स्वामिनी माता सीता को रावण हर ले गया था। जब हनुमान जी माता की खोज में अशोक वाटिका पहुँचे और उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा तो माता ने मना कर दिया और कहा सीता की प्रतीक्षा ही श्रीराम द्वारा लंका के विनाश की प्रेरणा बनेगी। यदि तुम्हारे साथ मैं जाउंगी तो कदाचित मुझे पाकर श्रीराम वापस चले जाएंगे इसलिए हे पुत्र मुझे प्रतीक्षा करने दो। हे नंदी महाराज यही बात मैं आपको स्मरण करा रहा हूँ, प्रतीक्षा करना, इस तीर्थ का उद्धार करने कोई न कोई अवश्य आएगा। माता सीता सा विश्वास रख प्रतीक्षा करना, मेरे हिस्से समाधि आएगी आपके हिस्से प्रतीक्षा है शिव वाहन।' यह कहकर महंत पन्ना कुंए में कूद गए।

आताताईयों की फौज आई, अविमुक्तेश्वर क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया गया। नंदी जटायु से हत होकर यह देखते रहे, फिर एक दिन एक रानी आयी, उसने महादेव को आँचल से उठाया, नंदी ने देखा उनके सिर पर माँ अनुसूईया का वात्सल्य स्पर्श हो रहा था पर नंदी की प्रतीक्षा शेष थी। सदियाँ बीतीं, युग बदला नंदी दिन गिन रहे थे।

एक दिन नंदी ने देखा अविमुक्तेश्वर क्षेत्र का पुनरुद्धार हो रहा, उन्होंने सुना नए भारत के राजा ने काशी के कायाकल्प करने का आदेश दिया है। एक दिन नंदी के शरीर को माँ गंगा से आने वाली हवाओं ने छुआ। तीन सौ बावन साल लग गए माँ गंगा निहारे। नंदी का आनंद लौट आया, विश्वनाथ धाम की अलौकिकता लौट आयी, पर नंदी अभी भी ज्ञानवापी तीर्थ की ओर देख रहे थे, महंत पन्ना को देख रहे थे।

नए भारत के राजा के खंडित कार्यों की कीर्ति पर नंदी का तप भारी पड़ा । उसे यह समझ मे आया कि महादेव का काम अधूरा है, माँ गंगा से किया हुआ वादा अधूरा है। उसने आदेश दिया कि ज्ञानवापी तीर्थ को मुक्त किया जाए। कुंए में समाधिस्थ महंत पन्ना मुस्कराये, नंदी की प्रतीक्षा पूर्ण होने को है।

🚩हर हर महादेव 🚩

image
3 yrs - Translate

लो अब UP पुलिस राजस्थान पुलिस को थाने उठा ले गई 😃

कोर्ट के आदेश के खिलाफ पत्रकार अमन चोपड़ा को गिरफ्तार करने आई थी

“गिरगिट” के पिछले “8 सालों”
के “टविट्स” पर भाजपा अगर कार्यवाही करने लग जाए तो इसे “आजीवन कारावास” की सजा हो जाए !!!

If Agree Say “Yes” & “coment”

image

माँगने वालों से क्या मतलब भिखारी?

image

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का परिणाम
संस्कृत विश्वविद्यालय भी कराएंगे बीए और बीएससी

image

आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। - PM मोदी

image

सोने की चिड़िया को अब

सोने का शेर बनाना है
🙏जय श्री राम🙏

image
3 yrs - Translate - Youtube

Bhojpuri movie 🍿🍿

image