Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की
दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए उनके कोविड-19 से जल्द ठीक होने और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. बराक ओबामा ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर कहा कि मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. ओबामा ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा कोरोना टेस्ट में निगेटिव आई हैं. साथ ही ओबामा ने कहा कि अगर आपने वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं कराया है तो जल्द से इसे करा लें, भले ही मामले कम हों.
उधर कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता के बीच चीन ने रविवार को शेनझेन शहर के प्रमुख ‘बिजनेस सेंटर’ को बंद करने का कदम उठाया. साथ ही वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर शंघाई से संपर्क में कटौती करने के लिए बसों का संचालन स्थगित कर दिया है. चीनी सरकार के मुताबिक रविवार को संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद शेनझेन शहर के प्रत्येक व्यक्ति को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा. ये शहर वित्त एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के तौर पर मशहूर है. खाद्य आपूर्ति, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं वाले कारोबार के अलावा बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने या घर से काम करने का आदेश दिया गया है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की
दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए उनके कोविड-19 से जल्द ठीक होने और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. बराक ओबामा ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर कहा कि मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. ओबामा ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा कोरोना टेस्ट में निगेटिव आई हैं. साथ ही ओबामा ने कहा कि अगर आपने वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं कराया है तो जल्द से इसे करा लें, भले ही मामले कम हों.
उधर कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता के बीच चीन ने रविवार को शेनझेन शहर के प्रमुख ‘बिजनेस सेंटर’ को बंद करने का कदम उठाया. साथ ही वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर शंघाई से संपर्क में कटौती करने के लिए बसों का संचालन स्थगित कर दिया है. चीनी सरकार के मुताबिक रविवार को संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद शेनझेन शहर के प्रत्येक व्यक्ति को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा. ये शहर वित्त एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के तौर पर मशहूर है. खाद्य आपूर्ति, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं वाले कारोबार के अलावा बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने या घर से काम करने का आदेश दिया गया है.