Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
Tesla के मालिक और अरबपति Elon Musk ट्विटर खरीदने के बाद एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. इस बीच उन्होंने मंगलवार देर रात (भारतीय समयानुसार) ट्विटर पर वैरिफाइड एकाउंट्स के लिए फीस तय कर दी है. मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, अपने ट्वीट में ट्विटर के नए मालिक मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी. भारत में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी होगी फिलहाल साफ नहीं है.
#elonmusk #twitterbluetick #twitterverifiedaccount #atcard