छत्रपति शिवाजी महाराज की जननी राजमाता जीजाबाई जी की पुण्यतिथि पर नमन। विषम परिस्थितियो मे भी उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को अदम्य साहस व संस्कार के गुणो के साथ गढ़ा, ऐसी मातृशक्ति देश को प्रेरित करती रहेगी।
हमारे आर्मी के जवान इतना कमजोर नहीं हो सकते की फांसी लगा कर जान देदे ।। फाँसी और अपना जान देने से अच्छा हम चार साल में तिरंगा में ही लिपट कर नहीं आ जायेंगे ।।।