image

image

image

image
Preeti Pandey partagé un poster  
3 ans

image

image
3 ans - Traduire

लिब्रांडुओ को हजम नही होने वाला
इसमें भी वो कुछ न कुछ कंज निकालेंगे

image
3 ans - Traduire

केजरीवाल ने तो कमाल ही कर दिया

image
3 ans - Traduire

मुरारी लाल से ज्यादा #बहरूपिया और #हिंदुओं को पथ भ्रमित करने वाला दूसरा और कोई नहीं
आप में से कोई भी गुजरात जाएं और भावनगर जिले में स्थित महुआ में
मुरारी लाल के आलीशान आश्रम में जाइए और वहां पूछताछ करिए कि
मुझे फलाने जगह पर एक कथा करवानी है
उसके बाद आपको क्या जानकारी मिलती है ?
जब आप जाएंगे तब आपके ऊपर तमाम शर्ते बताई जाएंगी जैसे पांडाल
भी उनके ही किसी फर्म का होगा,कैटरिंग भी उनके ही किसी फर्म का ही
होगा, शामियाना कनात टेंट तंबू सब वह जहां से बताएंगे वही से करना
होगा, कथा स्थल पर एयर कंडीशन युक्त एक कुटिया जैसी बनवानी
पड़ेगी जो बाहर से तो कुटिया दिखे लेकिन अंदर से उसमें ऐसो आराम के सारी चीजें लगी हों
बिजनेस क्लास में आने जाने का भाड़ा उनके तमाम संजीदो, करिंदों आर्केस्ट्रा बाजा पेटी वालों तबलचियो आदि को प्लेन में आने जाने का भाड़ा और कथा कराने की फीस सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
एक मामूली आदमी की औकात नहीं होगी कि वह मुरारीलाल से राम कथा करवा सके ! बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां कथा करवाती हैं बकायदा कई तरह से कमाई होती है जैसे किसी चैनल पर टेलीकास्ट करके, कथा स्थल पर लगे तमाम एडवर्टाइज से,कथा स्थल पर कई लोगों को स्टॉल देकर कमाई, लोग कहते हैं कि सारे वारे न्यारे करने के बाद कंपनियों को 40 से 50 लाख का मुनाफा होता है
और राम कथा के नाम पर आपको क्या परोसा जाएगा ? अली मोला अली मोला या, या अल्लाह या अल्लाह या सस्ती फुहड़ शायरी या फिल्मी गाने या फिर या हुसैन या हुसैन या फिर मोहम्मद की करुणा 😅😅
इससे अच्छा किसी साधारण पंडित जी को पकड़ो उनसे कथा सुनो या खुद
ग्रंथ खरीदकर पढ लो। पाप से तो बचोगे
इन लोगों ने धर्म को व्यापार बना लिया है लेकिन उस पर मुझे कोई आपत्ति
नहीं है क्योंकि पैसा कमाना हमारा संविधान सबको हक देता है लेकिन व्यास पीठ पर बैठकर अली मोला अली मोला अली मोला का जाप करने वाले या हुसैन और या अल्लाह करने वाले ये लोग हिंदुओं को धिम्मी बना रहे हैं
हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में ढकेल रहे हैं
ज्ञानवापी प्रकरण में तो इन्हें साँप सूंघ गया है, इन्हें समझ नहीं आ रहा कि फव्वारा कहें या शिवलिंग तुष्टिकरण और धर्मांतरण में ये भी किसी न किसी कोण से शामिल जरूर हैं !!

image