image

image

image

image

image

image

image

image
3 anos - Traduzir

जिस आतंकवादी को आज माननीय ने लगभग बेगुनाह करार दिया

कन्हैया लाल जी की हत्या के लिए नूपुर शर्मा को जिम्मेदार बताया दिया

उस आतंकवादी ने 2013 में 2611 नम्बर चुना अपनी गाड़ी के लिए

26/11 जब कसाब आया था

माननीय, इस जिहादी जहर के लिए Nupur Sharma ज़िम्मेदार हैं ?

image
3 anos - Traduzir

जब मैं भुवनेश्वर में डिप्टी कलेक्टर थी तभी एक दोपहर सरकारी दौरे के बाद जब मैं अपने दफ्तर लौटी तो वहाँ एक महिला को अपने कार्यालय के बरामदे मे बैठे देखा।
मैंने उसे बुलाकर आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसका एक प्रार्थना पत्र मेरे कार्यालय में लंबित है जिसमें उसने अपने भूमि विक्रय करने की अनुमति माँगी है।
उसकी फाइल का मुआयना करने पर मैं हैरान रह गई कि वह इससे पूर्व भी तीन बार भूमि विक्रय अनुमति ले चुकी है परंतु उसने भूमि नहीं बेची, इसके लिए मैंने उससे इसकी कैफ़ियत तलब की तो उसने जो कारण बताया उसे जानकर मै हैरान रह गई।
जब पहली बार उसे अनुमति मिली थी तब उसके पुत्र की अचानक मृत्यु हो गई तब वह तय अवधि में बेच न सकीं...
फिर जब दोबारा अनुमति मिली तो उसके पति की मृत्यु हो गई...
इन दुखों से निपट कर जब तीसरी बार अनुमति मिली तो उसके एक मात्र बचे हुए पुत्र की मृत्यु हो गई।
अब उसे एक लोन चुकाना है इसलिए उसे फिर से विक्रय अनुमति की जरूरत है। मैंने उससे इन कारणों का एक ऐफिडेविट देने को कहा जो उसने लाकर दे दिया और उसको उसी दिन विक्रय अनुमति दे दी गई।
वह महिला कोई और नहीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू थीं जो एक भूतपूर्व मंत्री होने के बाबजूद, बिना किसी शान शौकत के, एक साधारण नागरिक की भाँति मेरे कार्यालय में आयीं और अनुमति प्राप्त की।
हमें गर्व है कि ऐसे व्यक्तित्व की महिला देश की राष्ट्रपति होने जा रही हैं।
#साभार: शिशिर कांता पांडा
एम आई जी, कॉलोनी
कलिंग विहार,भुवनेश्वर।