Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
udaipur news : कन्हैयालाल की हत्या के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे तरुण और यश ने पिता को को देने का दर्द बयान किया।
उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हुई हत्या के बाद बुधवार अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान कर्फ्यू से घिरे शहर में अचानक जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग इस हत्याकांड से गमगीन दिखे। वहीं शहर के सेक्टर -14 में कन्हैया लाल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हजारों लोगों ने नारों से इलाके को गुंजायेमान कर दिया। लोग यहां उत्साह से नारेबाजी करते दिखे, 'कन्हैया हम शर्मिंदा हैं, तेरे क़तिल ज़िंदा हैं' और 'भारत माता की जय' । इस अंतिम यात्रा के दौरान जहां सड़कों पर भारी भीड़ थी। वहीं कॉलोनी की छतों पर, बालकनियों - खिड़कियों पर लोग भावुक होकर इस मंजर को देख रहे थे। उदयपुर के अशोक नगर शमशान घाट पर कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बड़े बेटे तरुण ने मुखाग्नि दी और छोटे बेटे यश ने भी नम आंखों से पिता को अंतिम विदाई दी।फिर से उस जगह पर जाने की कोई इच्छा नहीं....
पिता को विदाई देने के बाद के बाद मीडिया से बात करते वक्त कन्हैयालाल के छोटे बेटे यश ने जो बात मीडिया से की, वो उनके दर्द को साफ तौर पर बयान कर रहा था। 18 वर्षीय यश ने कहा कि मालदा स्ट्रीट के पास भूत महल इलाके में जहां पिता की दुकान थी, वो कभी भी वहां नहीं जाएंगे। यश ने कहा कि "मेरे पिता उस दुकान को चलाते थे… मेरी फिर से उस जगह पर जाने की कोई इच्छा नहीं है। यह बंद रहेगा"। मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के बाद टेलर कन्हैयलाल की दुकान 'सुप्रीम टेलर्स' को पुलिस ने जांच के घेर में लेते हुए अभी सील कर रखा है।