image

image
25 w - Tradurre

यह महिला सोशल मीडिया पर वायरल है. महिला का नाम पूजा है. इसकी कहानी पढ़कर आप लोगों के रेंगटे खड़े हो जाएंगे. मर्दों का शौक रखने वाली

पूजा ने अपने पति की हत्या कर दी. पति के मौत के बाद देवर कल्याण सिंह से अफेयर शुरू हो गया. कुछ ही समय बाद देवर कल्याण सिंह की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी.

फिर जेठ संतोष सिंह के साथ रहकर अपनी हवस मिटाने लगी. इसके बाद प्रेमी अनिल और बहन के साथ मिलकर, 8 बीघा ज़मीन और 8 लाख के गहनों के लिए

अपनी सास सुशीला देवी को रास्ते से हटा दिया. पुलिस जांच में सब पकड़े गए. पूजा और उसकी बहन जेल में हैं, और प्रेमी अनिल पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया.

जुपिटर देवता का एक वचन है, शादी और साइन सोच समझकर करना चाहिए. और किसी से इंटिमेट बिना प्रोटेक्शन के नही होना चाहिए.

image
25 w - Tradurre

उत्तराखंड –

ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों से भरा ट्रक फकोट (टिहरी) के पास पलटा। 3 कांवड़ियों की मौत हुई, करीब 10 घायल हैं।

25 w - Tradurre

निर्मल चौधरी 🔥 को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

image
25 w - Tradurre

यहां वीडियो में देखे पूरी खबर

image

image

image

image