Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
गोंडा की रहने वाली प्रिया कुमारी... शादी टिंकू यादव से हुई.. टिंकू यादव पिज्जा डिलीवरी बॉय है... शादी के बाद प्रिया पढ़ना चाहती थी तो टिंकू ने 2.5 लाख लोन लेकर प्रिया को नर्सिंग के लिए शकुंतला नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराया ये सोचकर कि कुछ पैसे लगते हैं तो लगने दो, लेकिन भविष्य तो कुछ सुधर जाएगा..!
एडमिशन के बाद प्रिया अपने पड़ोसी दिलखुश राउत के प्रेम में पड़ गई... और जैसे ही एएनएम का कोर्स खत्म हुआ, प्रिया दिलखुश के साथ भाग गई और शादी कर ली। शादी के फोटोज़ सोशल मीडिया पर डाली तब टिंकू को इसके बारे में पता चला... लेकिन टिंकू अभी भी लोन की किश्तें चुका रहा है।
मतलब कितनी बार समझाना पड़ेगा कि
बेटी पढ़ाओ बीवी नहीं 😄
#facebookpost
चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान!
आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा वोटर आईडी कार्ड।
चुनाव आयोग (ईसीआई) ने एलान किया है कि आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ा जाएगा।
ईसीआई ने कहा, "निर्वाचन आयोग 1950 के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-326 और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के अनुसार...मतदाता फोटो पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए कदम उठाएगा।"
बकौल ईसीआई, यूआईडीएआई व ईसीआई के एक्सपर्ट्स इसे लेकर जल्द ही टेक्निकल कंसल्टेशन करेंगे।