28 C - Traduzir

देवताओं से भी बड़े हो गए मुख्यमंत्री सुक्खू ' मुख्यमंत्री के लिए छतरी और दर्जनों देवता बारिश में बाहर भिग रहे हैं। दर्जनों देवताओं के लिए रहने और उनके साथ आए लोगों के लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है । प्रशासन पूछे जाने पर यही बताया जा रहा है कि पैसा नहीं है
मंडी शिवरात्रि में प्रशासन ने 2 करोड़ ग्राउंड से इकट्ठा किया लेकिन भीगते रहे देवता और देवलू, प्रशासन द्वारा नहीं है पुख्ता इंतजाम l

imageimage
28 C - Traduzir

हिमाचल कबड्डी टीम की पांच खिलाड़ियों का चयन भारतीय सिनियर कबड्डी टीम से ' 6वीं एशियन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है । पुष्पा राणा ( उप कप्तान ), ज्योति ठाकुर, साक्षी शर्मा, भावना देवी और निधि शर्मा है । यह प्रतियोगिता 4 से 9 तक आयोजित होगी।

image
28 C - Traduzir

अत्यंत दुःखद, कल बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवानाडा, केड़ली में वाटर टैंक के ऊपर खेलने के दौरान टैंक की पट्टियां टूटने से कक्षा -2 की मासूम छात्रा प्रज्ञा जाट, भारती जाट व रवीना की दुःखद मृत्यु हो गई 💔

image
28 C - Traduzir

अखिल भारतीय #जाट_महासभा_बिजनौर के द्वारा जिलाधिकारी महोदया बिजनौर को ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें #गंगा_एक्सप्रेस-वे हरिद्वार से बिजनौर होते हुए बदायूं की ओर जाना चाहिए क्योंकि देवभूमि उत्तराखंड के बाद पहला जनपद बिजनौर है जिस मैदानी क्षेत्र में गंगा 120 किलो मीटर से 125 किलोमीटर की दूरी में बहती है जो कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक क्षेत्रफल में गंगा बिजनौर में होकर जाती है और इसलिए अति आवश्यक है कि बिजनौर में गंगा एक्सप्रेसवे निकलना चाहिए और रही बात मुजफ्फरनगर या मेरठ की तो हम उसका विरोध नहीं कर रहे है लेकिन मुजफ्फरनगर बिजनौर से 45 से 50 किलोमीटर है और वहां पर मीरापुर तक एक्सप्रेस-वे बना हुआ है और बिजनौर से मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस-वे बन रहा है और मीरापुर तक बन चुका है ऐसे ही 25 किलोमीटर बिजनौर से तथा मेरठ हाईवे से एक्सप्रेस-वे से मवाना क्षेत्र को 20 किलोमीटर और मेरठ क्षेत्र को 40 किलोमीटर की दूरी से इस हाईवे की दूरी से जोड़ सकते हैं जो कि मेरठ से बिजनौर तक हाईवे है जो चांदपुर गंगा पर पुल बना है उससे हाईवे से मेरठ की दूरी 26 किलोमीटर है बिजनौर जनपद के जलीलपुर ब्लाक में पड़ता है इसलिए बिजनौर से हाईवे निकालने में दूरी भी कम होगी और बहुत ज्यादा क्षेत्रफल को उसका लाभ होगा यदि यह हाईवे मेरठ मुजफ्फरनगर को निकाला जाता है तो बिजनौर वासियों को कोई लाभ नहीं होगा और कोई भी बिजनौर का व्यक्ति इस हाइवे के द्वारा प्रयागराज द्वारा जाने का काम नहीं करेंगे क्योंकि बिजनौर जनपद के आदमी जब तक 100 किलोमीटर बिजनौर हेडक्वार्टर से मेरठ मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे तब तक वह मुरादाबाद पास कर चुके होंगे और वह लखनऊ होते हुए प्रयागराज पहुंच चुके होंगे बिजनौर वासियों के साथ बहुत नाइंसाफी होगी
जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय जाट महासभा बिजनौर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रधान ,किसान नेता अशोक चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी ,डॉ विपिन तोमर,युवा क्षेत्रीय सचिव रालोद चौधरी शोएब ,देशराज सिंह, धर्मवीर सिंह, गजेन्द्र जी, मोहित तोमर, आदित्य चौधरी, मास्टर विजयपाल सिंह, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

image
28 C - Traduzir

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार हुए जेल से रिहा हाईकोर्ट ने दी ज़मानत।।
#सुशीलकुमार
#sushilkumar

image
28 C - Traduzir

बहुत दु:खद
चाहरवाटी अकोला व भारत के लिए कभी ना पूरी होने वाली क्षति 😥
अकोला का लाल लेफ्टिनेंट शहीद आजाद चाहर मात्र 24 साल की उम्र मे देश की सेवा करते हुए शहीद हुए उनकी शहादत को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🙏

image

image

image

imageimage

image