Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
बड़ा खुलासा!
मनीष सिसोदिया के बेटे कनाडा में करते हैं पढ़ाई!
मनीष सिसोदिया ने बेटे की पढ़ाई के लिए 1.50 करोड़ का एजुकेशन लोन लिया है।
सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री रहते दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल और कॉलेज बनाया है।
सिसोदिया ने यहां तक कहा था कि विदेशों से बच्चे अब दिल्ली में पढ़ाई करने आते हैं और एक्सपर्ट हमारे काम को समझने आते हैं।
नाम 'शाहिद', पहले 5 घरों में सेंध, कथित हमलावर की डीटेल्स!
सैफ अली खान पर 6 बार चाकू मारकर घायल करने वाले संदिग्ध की पहचान सामने आ गई है।
संदिग्ध आरोपी का नाम शाहिद बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस फिलहाल शाहिद से पूछताछ कर रही है।
मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहिद पर पहले से 4-5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज है।
हालांकि, अभी पुलिस इस बात को कंफर्म नहीं कर रही है कि शाहिद वही शख्स है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया, पुलिस फिलहाल उसे संदिग्ध मानकर ही उससे कर रही है।
सार्वजनिक रूप से की गई आलोचना
अपमान में बदल जाती है
एकांत में दी गई सलाह दोस्ती
मैं बदल जाती है 💐
राधे राधे जय श्री कृष्णा सभी साथियों को सुप्रभात 🙏
#elvishyadav