image

image

image

image
4 w - Translate

51 शक्तिपीठ पौराणिक कथा एवं विवरण
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
हालांकि देवी भागवत में जहां 108 और देवी गीता में 72 शक्तिपीठों का ज़िक्र मिलता है, वहीं तन्त्रचूडामणि में 52 शक्तिपीठ बताए गए हैं। देवी पुराण में जरूर 51 शक्तिपीठों की ही चर्चा की गई है। इन 51 शक्तिपीठों में से कुछ विदेश में भी हैं और पूजा-अर्चना द्वारा प्रतिष्ठित हैं।
ज्ञातव्य है की इन 51 शक्तिपीठों में भारत-विभाजन के बाद 5 और भी कम हो गए और आज के भारत में 42 शक्ति पीठ रह गए है। 1 शक्तिपीठ पाकिस्तान में चला गया और 4 बांग्लादेश में। शेष 4 पीठो में 1 श्रीलंका में, 1 तिब्बत में तथा 2 नेपाल में है।

image
4 w - Translate

एक बेटी के पिता ने आज अपनी बेटी को दहेज की भेट चढ़ने से बचा लिया हैं साथ ही पूरे समाज को एक संदेश भी दिया है की बेटी का एक नहीं दो घर होते हैं।
जब ससुराल वालों ने बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया तो पिता अपनी बेटी को ससुराल में प्रताड़ना से बचाने के लिए ख़ुद पूरी बारात लेकर बेटी के ससुराल गए और बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ बेटी को घर वापस ले आए. रिश्ता तोड़ने के इस अनोखे अंदाज की पूरे देश में खूब चर्चा हो रही है।
इस साहसी पिता का नाम है प्रेम गुप्ता जो की रांची के रहने वाले हैं।उनका आरोप है कि शशि के कुछ दिनों बाद ही बेटी ससुराल में प्रताड़ित होने लगी. पति जब-तब उसे घर से बाहर निकाल देता। जब बेटी साक्षी को वो ज्यादा ही परेशान करने लगे तो उसने ये बात अपने पिता को बतायी तो पिता और मायके वालों से बेटी का दुख नहीं देखा गया और बेटी को ससुराल से बाकायदा बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली और उसे मायके वापस ले आए। 💐
#fblifestyle

image
4 w - Translate

दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में अपने गीतों से ऊर्जा का संचार करने वाले पंजाबी गायक राजवीर जवांडा के दुर्घटना में घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई वाहेगुरु जी से अरदास करेंगे की वह नौजवान गायक को स्वस्थ लाभ प्रदान करें।
#rajveerjawanda 🙏

image
4 w - Translate

दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में अपने गीतों से ऊर्जा का संचार करने वाले पंजाबी गायक राजवीर जवांडा के दुर्घटना में घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई वाहेगुरु जी से अरदास करेंगे की वह नौजवान गायक को स्वस्थ लाभ प्रदान करें।
#rajveerjawanda 🙏

image
4 w - Translate

दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में अपने गीतों से ऊर्जा का संचार करने वाले पंजाबी गायक राजवीर जवांडा के दुर्घटना में घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई वाहेगुरु जी से अरदास करेंगे की वह नौजवान गायक को स्वस्थ लाभ प्रदान करें।
#rajveerjawanda 🙏

imageimage
4 w - Translate

*🙏🌹 जय माॅं गढ़कालिका 🌹🙏*
*श्री 52 शक्ति पीठ में से एक शक्तिपीठ महाकाली गढ़कालिका माताजी आज का नवरात्रि सप्तमी दिवस आरती दर्शन उज्जैन (म.प्र)*
*🔱29 सितंबर 2025 (सोमवार)*
*‼️🔱 मां भवानी जी का आशीर्वाद सभी भक्तों पर बना रहे 🔱‼️*

image