Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
हिंदू शेरनी रेखा बहन को बहुत बहुत बधाई 🥰💯
भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया है. यह ठीक वैसा ही कदम है, जैसा राजस्थान में भजनलाल शर्मा के मामले में देखा गया था. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर न सिर्फ अपना चुनावी इतिहास बदला, बल्कि दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव भी हासिल किया.🔥🔥♨️
जय हिन्द जय भारत ❤️🇮🇳
राजनीतिक विश्लेषण 🤔🙋
सुषमा स्वराज को हराकर शीला दीक्षित जी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थी
शीला दीक्षित जी के शपथ ग्रहण समारोह में सुषमा स्वराज जी मदनलाल खुराना जी साहिब सिंह वर्मा जी सब गए थे
दूसरे राज्यों में भी हारने वाला मुख्यमंत्री जीतने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जाता है
लेकिन केजरीवाल और आतिश आज रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए
मित्रों राजनीति में वैचारिक प्रतिस्पर्धाएं होती है चुनाव आते जाते हैं हार जीत होती रहती है लेकिन उसके बावजूद राजनीतिक सुचिता होती है।
लेकिन इस केजरीवाल और इसके वामपंथी ठग गिरोह से किसी भी प्रकार की सुचिता की अपेक्षा नहीं कर सकते आप।
जय हिन्द जय भारत