39 w - übersetzen

सद्गुरु रैदास जी की शिक्षाएं न केवल भक्ति की राह दिखाती हैं, बल्कि सत्कर्म एवं सामाजिक समता का भी मार्ग प्रशस्त करती हैं। उनकी अमर वाणी आज भी हमें असमानता के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देती है।

image
39 w - übersetzen

यूपी के आजमगढ़ निवासी दलित समुदाय का नाबालिग लड़का अफ़ीफ़ा रेस्टोरेंट, बाराबंकी में काम करता था।

मोहम्मद मुर्शीद, रियासत अली एवं होटल मालिक ने लड़के का खतना करवाकर उसका इस्लामिक धर्मांतरण कराया और फिर उसका नाम नूर मोहम्मद रख दिया।

ये हाल तब हैं जब मुसलमान डरे हुए हैं। भयावह!

image
39 w - übersetzen

बेटी आई, खुशियां लाई,
मां ने गाई लोरी।
पिता ने सोचा-बेटा होती,
तो ना होती ये मजबूरी।

छोटी थी जब, गुड़िया खेली,
पर बाहर भेजा कम,
डर था कहीं जिंदा गुड़िया,
ना बन जाए कोई मातम।

बड़ी हुई तो सीख मिली,
संभल के चलना राहों में,
नजरें उठेंगी, फब्तियां कसेंगी,
रहना बस तू आहों में।

शिक्षा पाई, उड़ने निकली,
पर कतर दिए गए पंख,
घर संभालो, लोक लाज रखो,
क्या करोगी पढ़-लिख कर?

सपने बुने, आगे बढ़ी,
तो भेड़िए आ गए राहों में,
इंसाफ मांगो तो कहते हैं,
कसूर था कुछ निगाहों में।
#स्नेहा_को_न्याय_दो

image

image

image

image

image

imageimage

image

image