36 C - Traduzir

उत्तर प्रदेश बरेली जिला के गंज गांव में वर पक्ष की मांगो से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार,
विवाह पूर्व एक लड़के की अनोखी मांगों से लड़की वाले हैरान हैं
☆लड़के की मांगों की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
☆यह मांगें दहेज को लेकर नहीं बल्कि विवाह संपन्न कराने के तरीके और अनुचित परंपराओं को लेकर हैं !!

मांगें इस प्रकार से हैं::
01 कोई प्री वैडिंग शूट नहीं होगा.
02 🌹 दुल्हन शादी में लहंगे की बजाय साड़ी पहनेगी.
03 🌹 मैरिज लॉन में ऊलजुलूल अश्लील कानफोड़ू संगीत की बजाय, हल्का इंस्ट्रूमेंटल संगीत बजेगा.
04🌹 वरमाला के समय केवल दूल्हा दुल्हन ही स्टेज पर रहेंगे.
05🌹 वरमाला के समय दूल्हे या दुल्हन को.. उठाकर उचकाने वालों को विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा.
06🌹 पंडितजी द्वारा विवाह प्रक्रिया शुरू कर देने के बाद कोई ,उन्हें रोके टोकेगा नहीं.
07🌹 कैमरामैन फेरों आदि के चित्र दूर से लेगा न कि बार बार पंडितजी को टोक कर..!
ये देवताओं का आह्वान करके उनके साक्ष्य में किया जा रहा विवाह समारोह है.. ना की किसी फिल्म की शूटिंग.
08🌹 दूल्हा दुल्हन द्वारा कैमरामैन के कहने पर उल्टे सीधे पोज नहीं बनाये जायेंगे.
09🌹विवाह समारोह दिन में हो और शाम तक विदाई संपन्न हो। जिससे किसी भी मेहमान को रात 12 से 1 बजे खाना खाने से होने वाली समस्या जैसे अनिद्रा, एसिडिटी आदि से परेशान ना होना पड़े।
इसके अतिरिक्त मेहमानों को अपने घर पहुंचने में मध्य रात्रि तक का समय ना लगे और असुविधा ना हो।
10🌹नवविवाहित को सबके सामने.. आलिंगन के लिए कहने वाले को तुरंत विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा.
11. विवाह में किसी प्रकार का मांस मदिरा वर्जित होगा, विवाह में देवी देवताओं का आवाह्न किया जाता है, मांस मदिरा देखकर देवी देवता रूष्ट होकर , दुल्ले दुल्हन को बिना आशीर्वाद दिए चले जाते हैं।
🌹ज्ञात हुआ है लड़की वालों ने लड़के की सभी मांगे सहर्ष मान ली है..!!
समाज सुधार करने के लिए सुंदर सुझाव.! सभी के लिए अनुकरणीय..!!
🙏🏻शादी एक पवित्र बंधन है.. मर्यादाओं मे रहे ..🙏🏻अपनी पुरानी परंपरा ही ठीक है.....दिखावे से बचे

image
36 C - Traduzir

यह रोड बहुत जल्दी तैयार होने वाली है उत्तराखंड की बताओ कौन सी जगह की रोड है यह और यह रोड कहां जा रही है बहुत सालों से लोगों को इस रोड का इंतजार था

image
36 C - Traduzir

सिर्फ 1 दिन बाकी है
एस्टर गार्डियंस ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2024 लगभग आने को है। इस उत्सव में आप एक्सट्राऑर्डिनरी नर्सों की केयर, कमिटमेंट और कंट्रीब्यूशन को देखेंगे।
कल शाम 6:30 बजे हमारे चैनल पर लाइव जुड़ें। हम उनके कंट्रीब्यूशन का सम्मान करते हैं।
इंस्पायरिंग कार्यक्रम के लिए बने रहें हमारे साथ, इसे आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे!

image
36 C - Traduzir

बड़े भैया दिग्विजय रमोला (अन्नू) जी के विवाह समारोह हल्दी उपरांत भिक्षा दान समारोह में शामिल ।।

image
36 C - Traduzir

बड़े भैया दिग्विजय रमोला (अन्नू) जी के विवाह समारोह हल्दी उपरांत भिक्षा दान समारोह में शामिल ।।

image

36 C - Traduzir

✨ 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐥𝐢𝐦𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐦𝐢𝐧𝐝𝐬𝐞𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐲 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐡𝐢𝐧𝐤 𝐬𝐡𝐚𝐩𝐞𝐬 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬, 𝐬𝐨 𝐬𝐡𝐢𝐟𝐭 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞, 𝐞𝐦𝐛𝐫𝐚𝐜𝐞 𝐧𝐞𝐰 𝐩𝐨𝐬𝐬𝐢𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬, 𝐚𝐧𝐝 𝐮𝐧𝐥𝐨𝐜𝐤 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐛𝐮𝐬𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬’𝐬 𝐟𝐮𝐥𝐥 𝐩𝐨𝐭𝐞𝐧𝐭𝐢𝐚𝐥! 𝐖𝐡𝐞𝐧 𝐲𝐨𝐮 𝐛𝐞𝐥𝐢𝐞𝐯𝐞 𝐢𝐧 𝐠𝐫𝐨𝐰𝐭𝐡, 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭𝐬 𝐟𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰. 𝐑𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐭𝐨 𝐰𝐚𝐭𝐜𝐡 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐛𝐮𝐬𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐫𝐢𝐯𝐞? 🌱💼

image
36 C - Traduzir

🔑 𝐈𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐮𝐬𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐰𝐨𝐫𝐥𝐝, 𝐚𝐝𝐚𝐩𝐭𝐚𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐢𝐬 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲𝐭𝐡𝐢𝐧𝐠! 𝐄𝐦𝐛𝐫𝐚𝐜𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐠𝐞 𝐨𝐩𝐞𝐧𝐬 𝐝𝐨𝐨𝐫𝐬 𝐭𝐨 𝐧𝐞𝐰 𝐨𝐩𝐩𝐨𝐫𝐭𝐮𝐧𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬, 𝐠𝐫𝐨𝐰𝐭𝐡, 𝐚𝐧𝐝 𝐫𝐞𝐬𝐢𝐥𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞. 𝐒𝐭𝐚𝐲 𝐟𝐥𝐞𝐱𝐢𝐛𝐥𝐞, 𝐤𝐞𝐞𝐩 𝐥𝐞𝐚𝐫𝐧𝐢𝐧𝐠, 𝐚𝐧𝐝 𝐰𝐚𝐭𝐜𝐡 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬 𝐮𝐧𝐟𝐨𝐥𝐝! 🌟
#actioncoach #coachamitbansal #adaptability #businessgrowth #stayflexible #successmindset

image