image

image

image

image

image

image
45 w - Translate

हरियाणा के करनाल के रहने वाले रामविलास सिंह ने अपनी छत को हरियाली की वादी में बदल दिया है। उनके टेरेस गार्डन में 4 हज़ार गमलों में देशी-विदेशी फल, सब्जियां और फूल खिलते हैं। खास बात यह है कि वह केमिकल-मुक्त जैविक तरीके से पौधे उगाते हैं।
25 साल पहले 8 गमलों से गार्डनिंग की शुरुआत करने वाले रामविलास आज फुल टाइम गार्डनर हैं। सफेद बैंगन, मूँगफली, चीकू, अमरूद, केला जैसी फसलें उगाने के लिए वह जैविक खाद का उपयोग करते हैं। उनका यूट्यूब चैनल 25 लाख लोगों को गार्डनिंग के लिए प्रेरित कर रहा है। उनका उद्देश्य है, "जैविक उगाओ, स्वस्थ खाओ।"

image

image
45 w - Translate

चढ़ावे के रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी, मथुरा के इस्कॉन मंदिर का मामला, केस दर्ज

image

image