Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
अंधे प्यार का दुखद अंत (#लवजिहाद ) 2023 की घटना
हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली कोमल शर्मा को फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के शामली में रहने वाले ललित शर्मा से प्यार हो गया और उसने घरवालों के मर्ज़ी के खिलाफ हिन्दू रीती रिवाज़ से शादी करके राजस्थान के उदयपुर में रहने लगी ,
शादी के बाद कोमल का कई बार गर्भपात कराया गया , इन पांच सालों में कोमल ने कई बार अपने ससुराल जाना चाहा तो उसे हर बार किसी बहाने उसका पति मना कर देता था , फिर दोनों के बिच झगड़ा बढ़ने पर कोमल का पति उसे छोड़कर झिंझाना चला आया ,
तब कोमल उसे ढूंढ़ते शामली के झिंझाना पहुंची और लोगो को मोबाइल में उसका फोटो दिखाकर पूछा तो पता चला की उसका नाम ललित शर्मा नहीं समीर अहमद है और उसके पिता का नाम जमील अहमद है जो की झिंझाना कस्बे के मौहल्ला सेदमीर का रहने वाला है और मुस्लिम है.
कोमल को असलियत का पता लगते ही सदमा लगा,समीर उससे मिलने से भी इंकार कर दिया
,तब कोमल वापस उदयपुर आ गयी और एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली अगले दिन पुलिस की मौजूदगी में कोमल शर्मा के फ़ोन से पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर में कोमल की भाभी लक्ष्मी शर्मा को फोन किया और घटना की पूरी जानकारी दी ,घरवाले कोमल का अंतिम संस्कार कर उत्तर प्रदेश के शामली पहुंचकर DM शामली से मिलकर कोमल का सुसाइड नोट प्रशासन को सौंपा,
समीर अहमद अभी भी फरार है।