4 w - Translate

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड नियम कड़े कर दिए हैं। अब अमेरिकी नागरिक से शादी ग्रीन कार्ड की गारंटी नहीं है। अधिकारी शादी की असलियत और कपल के साथ रहने की गहन जांच करेंगे, ताकि धोखाधड़ी को रोका जा सके।

image
4 w - Translate

भारत के हाई-स्पीड रेल सपने को बड़ी उड़ान मिलने जा रही है। तय तारीख से देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी, जिससे सफर होगा तेज, आरामदायक और आधुनिक। यह परियोजना भारत के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐतिहासिक बदलाव मानी जा रही है।

image
4 w - Translate

विदेश मामलों के मंत्री एस. जयशंकर ने कोविड महामारी के दौरान भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी की सराहना की और कहा कि उन्होंने कभी भी इतना गहरा भावनात्मक प्रभाव नहीं देखा। भारत ने वैश्विक स्तर पर वैक्सीन सहयोग और समर्थन के जरिए भरोसा और मानवता का संदेश दिया।

image
4 w - Translate

श्री गिरधर लाल जी प्रभु #bhaktipath #indreshupadhyayji

image
4 w - Translate

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में पालघर में पहला माउंटेन टनल सफलतापूर्वक ब्रेकथ्रू कर लिया गया है। यह मील का पत्थर परियोजना की गति और तकनीकी क्षमता को दर्शाता है।

image
4 w - Translate

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व
(साहित्य और कला की अमर धरोहर)
📚 सुमित्रानंदन पंत
छायावादी युग के उज्ज्वल नक्षत्र, प्रकृति के कवि और साहित्य-जगत के ‘लोकरत्न’।
🎶 गिरीश तिवारी ‘गिरदा’
लोकधुनों में क्रांति, शब्दों में जनसंघर्ष — कवि, लोकगायक और रंगमंच के सशक्त स्वर।
📖 शिव प्रसाद डबराल ‘चारण’
ज्ञान का चलता-फिरता भंडार, जिन्हें गर्व से कहा जाता है ‘उत्तराखंड का इनसाइक्लोपीडिया’।
🎨 सुरेंद्र पाल जोशी
रंग, रेखा और शिल्प के साधक — चित्रकला, मूर्तिकला और भित्ति चित्रों के विशिष्ट कलाकार।
🙏 सलाम है इन महान विभूतियों को, जिन्होंने उत्तराखंड को पहचान दी।

image
4 w - Translate

किसान की बेटी आंचल कुमारी ने रचा इतिहास: 26 साल की उम्र में HAS परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर बनीं DSP ।

शिमला, 30 दिसंबर 2025
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल क्षेत्र के छोटे से गांव घूंठाड़ी की निवासी आंचल कुमारी ने अपनी लगन और मेहनत से पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। मात्र 26 वर्ष की आयु में आंचल ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HPAS) परीक्षा 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसके फलस्वरूप वे डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त होंगी।

image
4 w - Translate

#बधाई: मूल रूप से #टिहरी जिले के सिलवाल गांव की व वर्तमान में राजधानी #देहरादून के विकासनगर के बरोटीवाला की निवासी #अंजू_भट्ट ने अपने चौथे प्रयास में #यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 312वीं रैंक हासिल की है। दरअसल अंजू भट्ट तीन बार सिविल परीक्षा में असफल रही लेकिन उन्होंने असफलताओं को अपनाते हुए कभी हार नहीं मानी और ना ही अपना मन विचलित होने दिया जिसकी बदौलत उन्हें उनके चौथे प्रयास में कामयाबी हासिल हुई। अंजू ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा

image
4 w - Translate

बीती देर रात अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मनोरंजन कुमार के रूप में हुई है, जोकि मूलरूप से बिहार का रहने वाला है, और फिलहाल वह जालंधर में राज मिस्त्री का काम करता है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि, पिछले महीने उसकी पत्नी बिहार से पंजाब आ रही थी, और इस दौरान टिकट को लेकर टीटी ने उसकी पत्नी को थप्पड़ मार दिया था. उसी गुस्से और शराब के नशे में बीती रात उसने रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी. फिलहाल, रेलवे पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई कर रही है.

image
4 w - Translate

पिता सेना में रिसालदार और बेटी बनी लेफ्टिनेंट कर्नल, Army की वर्दी पहन रचा इतिहास
राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह इंडियन आर्मी में मेजर बनीं और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल हो गई हैं। बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। वह अपने समाज की कुरूतियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ीं और इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया।
राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह इंडियन आर्मी में मेजर बनीं और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल हो गई हैं। बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था।
बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। उन्होंने इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया। प्रेरणा के पिता सेना में रिसालदार थे और उनके चाचा बीएसएफ़ में डिप्टी कमांडेंट थे।
मेरठ और जयपुर के बाद फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। वे सेना के इंजीनियरिंग कोर में हैं।
उनके पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक बेटी प्रतिष्ठा है। वे गांव धमोरा की पहली बहू हैं जो इंडियन आर्मी में है।
प्रेरणा घर में रहने के दौरान राजपूतों की पारम्परिक ड्रेस में रहना पसंद करती हैं। वहीं ड्यूटी के दौरान वे आर्मी की ड्रेस में ही रहती हैं।
वह अपने समाज की कुरूतियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ीं और इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया।्
राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह इंडियन आर्मी में मेजर बनीं और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल हो गई हैं।
#ɪɴᴅɪᴀɴᴀʀᴍʏ #devbhoomi_darshan #congratulations #बधाई #देवभूमि_दर्शन #devbhoomidarshan

image