48 w - Translate

रजत दलाल दिल का साफ आदमी है कोई प्यार से बात कर लेता है तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है आपको क्या लगता है सही या गलत?

image
48 w - Translate

🙏🙏खल मंडलीं बसहु दिनु राती। सखा धरम निबहइ केहि भाँती।।

मैं जानउँ तुम्हारि सब रीती। अति नय निपुन न भाव अनीती ।। 3 ।।
भावार्थः- दिन-रात दुष्टो की मंडली मे बसते हो । ( ऐसी दशा मे ) हे सखे ! तुम्हारा धर्म किस प्रकार निभता है ? मै तुम्हारी सब रीति ( आचार-व्यवहार ) जानता हूँ । तुम अत्यंत नीतिनिपुण हो, तुम्हे अनीति नही सुहाती ।। 3 ।

image

image
48 w - Translate

1000+ Cr Grossers of Indian Cinema! 💥

🎬 Industry Breakdown: 🔹 Tollywood: 4
🔹 Bollywood: 3
🔹 Sandalwood: 1

👑 Actors in the Elite Club:
🔸 Prabhas: 2
🔸 Shah Rukh Khan: 2
🔸 Allu Arjun: 1
🔸 Aamir Khan: 1
🔸 Yash: 1
🔸 Ram Charan: 1
🔸 Jr. NTR: 1
🔸 Amitabh Bachchan: 1

Indian cinema is redefining excellence and continues to set new benchmarks at the global box office!

image
48 w - Translate

वो स्त्री है, वो 70 लाख की Audi पर भी मिर्ची सुखा सकती है। 🤣🙏

image
48 w - Translate

विराट कोहली ने कहा

image
48 w - Translate

दोनों हाथ नहीं है फिर भी हिंदू राष्ट्र की भीख मांग रहा तुम कब जाओगे हिंदु भाइयो

image
48 w - Translate

"क्या आप यकीन करेंगे कि 2024 के पेरिस ओलंपिक में एक ऐसी एथलीट ने हिस्सा लिया, जो 7 महीने की गर्भवती थीं? जी हां, यह साहसिक कारनामा मिस्र की तलवारबाज नाडा हाफ़ेज़ ने कर दिखाया।"

नाडा हाफ़ेज़ ने अपनी गर्भावस्था के बावजूद ओलंपिक में हिस्सा लेकर खेल और मातृत्व दोनों का अनोखा उदाहरण पेश किया। उन्होंने महिलाओं की व्यक्तिगत सेबर स्पर्धा में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को 15-13 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। हालांकि, अगले दौर में दक्षिण कोरिया की जियोन हयांग से 15-7 से हार गईं।

नाडा ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि उनके अजन्मे बच्चे के साथ प्रतिस्पर्धा करने का यह सफर उनके लिए बेहद खास था। तीसरी बार ओलंपिक में भाग ले रही नाडा ने अपने परिवार और पति का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में उनका पूरा साथ दिया।

नाडा हाफ़ेज़ की यह कहानी साहस, समर्पण और मातृत्व के अनोखे संगम का प्रतीक है, जो हर किसी के लिए प्रेरणा है।

image
48 w - Translate

सचिन का बेटा होता तो सब आशीर्वाद देते लेकिन आज मेरे बेटे 297 रन बनाये है तो सिको भी आशीर्वाद देदो दोस्तों ❤️🙏

image
48 w - Translate

चंद पैसों के लिए धर्म बदलने वाली करीना खान के पापा को तो सब जन्मदिन पर बधाई देते हैं, लेकिन अपनी मिट्टी से जुड़ी और सुरीले गाने गाने वाली श्रेया घोषाल के पापा जी का जन्मदिन है, और कोई उन्हें बधाई नहीं देता।
संगीत प्रेमियों से अपील है कि इस महान गायिका के पिता को जन्मदिन की बधाई दें, जिन्होंने ऐसी बेटी को जन्म दिया, जो अपनी आवाज़ से भारत का नाम रोशन कर रही है। 🎉🎶

image