image

image
50 w - übersetzen

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार उनकी चर्चा उनकी अपकमिंग फिल्मों या प्रोजेक्ट्स की वजह से नहीं, बल्कि उनके असल जिंदगी के हीरो होने के कारण हो रही है। आदित्य पंचोली ने हाल ही में घोषणा की कि वे मरने के बाद अपना शरीर मेडिकल साइंस और रिसर्च के लिए दान करेंगे। आदित्य ने यह फैसला समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और मानवता के लिए लिया है। उनका कहना है कि फिल्मी पर्दे पर हर कोई हीरो नजर आता है, लेकिन असल जिंदगी में हीरो वही बनता है जो समाज के लिए कुछ योगदान देता है। अपने शरीर को दान करके वह दूसरों को प्रेरित करना चाहते हैं, ताकि लोग भी इस नेक काम के बारे में सोचें और एकता के साथ समाज की भलाई में योगदान दें। आदित्य पंचोली इस फैसले की घोषणा 13 दिसंबर को होने वाले लॉयन गोल्ड अवार्ड्स में करेंगे।

image

image

image

image

image

image
50 w - übersetzen

नैनीताल के #राजू पहाड़ के माल्टे, नारंगी, नींबू और दालें बेचकर ना केवल अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, बल्कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा भी दिला रहे हैं। 🙏❤️
स्वरोज़गार के क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे उत्तराखंडियों को नमन है। इन मेहनत कश पहाड़ी बागवानों ने बागवानी के बल पर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए हैं, जो हर उत्तराखंडी के लिए प्रेरणा है।
पहाड़ों में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं पहले से ही मौजूद हैं, ऐसे में आप सब बताइए कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति और पहाड़ी समाज के रहन सहन आदि के हिसाब से पहाड़ों पर लम्बे समय तक चल सकने वाला बेस्ट स्वरोजगार क्या हो सकता है?🥰🙏

image

image