image

image

image

image

image

image
49 w - Tradurre

🌹 🌷 ।। श्री ।। 🌷 🌹
जय सियाराम सुमंगल सुप्रभात प्रणाम बन्धु मित्रों। राम राम जी।
श्रीरामचरितमानस नित्य पाठ पोस्ट ४५८, बालकाण्ड दोहा १०४/१-४, याज्ञवल्क्य जी ने भरद्वाज से आगे कहा।
मैं जाना तुम्हार गुन सीला।
कहउॅं सुनहु अब रघुपति लीला।।
सुनु मुनि आजु समागम तोरें।— at Hyderabad Chappal Bazar Kachiguda.
कहि न जाइ जस सुख मन मोरें।।
राम चरित अति अमित मुनीसा।
कहि न सकहिं सत कोटि अहीसा।।
तदपि जथाश्रुत कहउॅं बखानी।
सुमिरि गिरापति प्रभु धनुपानी।।
भावार्थ:- याज्ञवल्क्य जी भरद्वाज से कह रहे हैं, मैंने तुम्हारा गुण और शील जान लिया। अब मैं श्री रघुनाथ जी की लीला कहता हूं, सुनो। हे मुनि! सुनो आज तुम्हारे मिलने से जो मेरे मन में जो आनंद हुआ है, वह कहा नहीं जा सकता है। हे मुनीश्वर! रामचरित्र अत्यंत अपार है। सौ करोड़ शेष जी भी उसे नहीं कह सकते। तथापि जैसा मैंने सुना है, वैसा वाणी के स्वामी/ प्रेरक और हाथ में धनुष लिये हुए प्रभु श्रीरामचन्द्र जी का स्मरण करके कहता हूं।
🌹🙏🏽🌷🙏🏽🌷🙏🏽🌹

image
49 w - Tradurre

हिंदी में कहा कहा लगी है ये मूवी????
कुछ ज्यादा ही चर्चा है आजकल 🤔🤔

image
49 w - Tradurre

मनु भाकर ने एक्स पर खास संदेश भेजकर नीरज चोपड़ा का बढ़ाया मनोबल
मनु भाकर का सोशल मीडिया पर मैसेज, नीरज ने रविवार को ट्वीट करके अपने प्रसंशको को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। नीरज की इस पोस्ट पर मनु भाकर ने एक्स पर दोबारा पोस्ट किया हे और यह फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
X पर मनु भाकर ने लिखा,"नीरज चोपड़ा को 2024 में एक शानदार सीजन के लिए बधाई।" में उन्हें आने वाले वर्षो के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मनु कि इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है।
कुछ फैंस ने मनु की पोस्ट पर मजेदार कमेंट किए तो कुछ ने नीरज को बधाई दी. एक फैंस ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा की "भाई, मुझे लगता है की आपसे प्यार हो गया है"!

image
49 w - Tradurre

शबाना आजमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#shabanaazmi #hbdshabanaazmi

image