स्वर्ग से आए हैं तीन फूल अपराजिता, पारिजात और मधुकामिनी, जानिए मधुकामिनी क्या है?
#मधुकामिनी के फूल गर्मियों में खिलते हैं। घर में अगर एक बार आपने कामिनी के फूल का पौधा लगा दिया तो ४-५ वर्ष या इससे अधिक समय तक फूल आते रहेंगे। सौंधी और मनमोहक खुशबू के कारण इसे अपने घर की बालकनी में लगाना बहुत ही आसान है।
मधुकामिनी प्लांट को सबसे अच्छे इनडोर और आउटडोर पौधों में से एक माना जाता है। वास्तु के अनुसार यह प्लांट घर-आंगन को खुशियों से भर सकता है।जरूरी बात यह है कि यह कम रखरखाव वाला पौधा है और इसमें सुगंधित फूलों के गुच्छे होते हैं जो सुंदर ति‍तलियों और चिड़ियों को बहुत आकर्षित करते हैं।
मधुकामिनी फूल का वनस्पति नाम है मुराया पैनीकुलेटम। यह एक सफेद रंग का फूल है जो घर की सज्जा के साथ औषधि के लिए भी प्रयोग किया जाता है
खूशबूदार फूलों में से मधुकामिनी दिन रात महकने वाला प्लांट है। यह एक सदाबहार झाड़ीनुमा पौधा है जिसका आकार ५-१५ फिट तक होता है। नारंगी यानी संतरा जैसी सुगंध आने के कारण इसको ऑरेंज जैस्मीन नाम से भी जाना जाता है। इसके फूलों का रंग सफेद होता है!
इसके फूलों की मनभावन सुगंध मानसिक तनाव को दूर करने वाली होती है!
मान्यता है कि जो तीन फूल स्वर्ग से आए हैं उसमें #अपराजिता, #पारिजात के साथ तीसरा फूल मधुकामिनी ही है...
मधुकामिनी के लाभ
इसके मात्र २ पत्तों को उबाल कर पीने से श्वास रोग में बहुत ज्यादा लाभ होता है। गला साफ़ होता है।
इसके फूलों को बेडरूम में रखने से दाम्पत्य जीवन सुखी रहता है। ऐसा माना गया है।
मधुकामिनी की पत्तियां शुभकारी होती हैं इसीलिए विवाह मण्डपों में इसका प्रयोग होता है।
तमिल भाषा में इसे वेंगराए और तेलगु में नागागोलुंग , मराठी में कुंती तो मणिपुरी में कामिनी कुसुम कहा जाता है। कन्नड़ में काडु कारिबेयु तो #मलयालम में #मारामुला कहा जाता है।

image
1 y - übersetzen

जब विश्वामित्र श्री राम को ले जाने हेतु अयोध्या आते हैं तो दशरथ पूछते हैं की आप मेरे बेटे राम को ही क्यों ले जाने आये हैं किसी और को भी ले जा सकते हैं, इसकी उम्र ही क्या है अभी तब विश्वामित्र कहते हैं कि
यौवनं धन संपत्ति: प्रभुत्वमविवेकिता।
एकैकमप्यनर्थाय किमु यत्र चतुष्टयम्।।
मतलब जवानी, धन-संपत्ति, प्रभुत्व (अधिकार) और बुद्धिमत्ता। ये चारो में से कोई एक भी किसी के पास आ जाए तो मनुष्य को अहंकार हो जाता है, अनर्थ हो जाता है और अगर चारो आ जाए तो महानर्थ। और ये चारों आपके बेटे के पास है बावजूद इसके वो विनम्र है फिर भी वो आम मनुष्यों में भी खुद की देखते हैं इसलिए वो विशिष्ट है।
ये गुण ही राम को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम बनाता है।
जय सिया राम।

image
1 y - übersetzen

बोफोर्स तोप याद है किसी को?उसे खरीदने में भी घोटाला हुआ था।और अब कहां भारत खुद अपनी तोप बना रहा है वो भी बढ़िया ट्रक पर लगी हुई।पहले एक तोप को लाद कर लेकर जाना पड़ता था गोला चलाने के लिए कितने जवान लगते थे और अब कहां एक बटन से खुद चलने वाली तोप भारत बना चुका है।मिलिए भारत की अपनी तोप से जो अब भारत में ही बने हुए ट्रक पर लगा दी गई है।इसका नाम है DRDO ATAGS (Advanced Towed Artillery Gun System) और इस 8x8 ट्रक का नाम है BEML truck जिसे Bharat Earth Movers Limited ने बनाया है।यह भारी भरकम ट्रक 45 किलोमीटर पहाड़ी या सीधी चढ़ाई पर चल सकता है और 80 kmph तक भाग सकता है।मतलब एक जगह से दूसरी जगह तेजी से गोले बरसा सकता है
🇮🇳🇮🇳

image
1 y - übersetzen

सावधान ................
कोई भी उत्पाद ठीक से पढ़कर ही खरीदें

image

image
1 y - übersetzen

पीठ पीछे कोई बाते करे, तो शांत रहो.
क्युकी धूप चाहें कितनी ही डिग्री क्यू ना हो,
समुद्र को सुखा नही सकती ।
याद रखिये…

image

image

image

image

image