1 y - Translate

यक़ीन कीजिए
ईश्वर के फ़ैसले हमारी ख़्बाहिशों से
बेहतर होते हैं।
सुप्रभात दोस्तों

image
1 y - Translate

सत्य वचनः—-
रुलाए बग़ैर तो प्याज़
भी नहीं काटती,
फिर ये तो ज़िंदगी है, ऐसे
कैसे काट जाएगी ।
सुप्रभात दोस्तों

image
1 y - Translate

कमाल कर दिआ 👍👍👍👍👍...... 12 गोल्ड जीतने वाली को विनेश ने हराया.... यह होती है बेटियां 🙏🙏🙏🙏🙏

image
1 y - Translate

#स्त्रियाँ 'अचानक' के लिए अभ्यस्त होती हैं
अचानक ही हो जाती हैं बड़ी
अचानक एक दिन छूट जाता हैं मनपसंद फ्रॉक
अचानक घूरने लगती हैं निगाहें
उनकी छाती और नितंब
और न जाने क्या क्या
चलना-बैठना-खड़े होना
अचानक युद्ध में बदल जाता हैं,
अचानक उन्हें पता चलता हैं
पड़ोस वाले भईया के भीतर एक जानवर रहता हैं
और दूर के दादा जी के अंदर भी
और किसके किसके अंदर जानवर देखा उन्होंने
कभी किसी को नहीं बता पाईं वे
अचानक उनका भाई बदल जाता हैं जासूस में
पिता सरकार में
माँ हमेशा से निरीह ही रहती हैं
अचानक ग़ायब भले हो जाती हैं
फ़ैसलों से-बहसों से
अचानक आ जाती हैं माहवारी
अचानक हो जाती हैंं अछूत
वह भी उन दिनों जब वे एक देह रच सकती हैं
जैसे पृथ्वी बना देती हैं
एक बीज को बरगद
अचानक कोई पुरुष उनसे कहता हैं
तुम दुनिया की सबसे सुंदर स्त्री हो
और अचानक चला जाता हैं वही पुरुष
जैसे चला गया हो बादल धरती को छल कर
अचानक बदल जाती हैं स्त्रियों की दुनिया
स्त्रियाँ हर तरह के अचानक के लिए हमेशा तैयार रहती हैं
और हम पुरुषों को लगता हैं
सिर्फ़ मृत्यु ही आती हैं अचानक
कभी किसी स्त्री से नहीं पूछा हमनें:
क्या क्या आता हैं अचानक.?
Aap biti

image

image
1 y - Translate

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के भाला फेक खेल के फाइनल में पहुंचे। उन्होंने सीजन के सर्वश्रेष्ठ 89.34 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाई है। #olympics2024 #nirajchopra #perisolympics2024

image
1 y - Translate

(07/08/2024) Current Affairs in Hindi
#currentaffairs #currentaffairsinhindi #upsc #rpf #uppolice

image
1 y - Translate

370 से मुक्ति के 5 साल
विकास के नए कीर्तिमान रच रहा जम्मू-कश्मीर...

image
1 y - Translate

370 से मुक्ति के 5 साल...
घाटी में आरंभ हुआ सुशासन का नया दौर...

image
1 y - Translate

आजादी के आंदोलन के दौरान जिस खादी को गांधी जी ने देश का स्वाभिमान बनाया, पीएम मोदी के आह्वान पर आइए एक बार फिर उसी खादी को अपनाएं...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने नजदीकी खादी स्टोर से एक्सक्लूसिव प्राइस पर उपलब्ध खादी तिरंगा खरीद कर #harghartiranga अभियान में भाग लें और आजादी का जश्न मनाएं।

image