1 y - Traduzir

जो लोग कहते हैं कि
"देश को आरक्षण ने बर्बाद कर दिया" उनसे मेरा यह एक सवाल है
खेलों में तो आरक्षण नहीं है फिर क्यों तुम ओलंपिक खेलों में एक भी Gold Medal जीत रहे हो
तुम्हारे अंदर मेरिट है, टैलेंट है फिर क्यों नहीं हमारे देश को Gold Medal दिलाते हो?
मेरिट का रोना रोने वाले दरअसल आरक्षण के पीछे अपनी नाकामयाबियों को छुपाते हैं।
#sports #arkshan #olympics2024 #olympics #hilights #followforfollowback

imageimage
1 y - Traduzir

#बरगद के पेड़ की आयु 200 से 500 वर्ष तक मानी जाती है। कोलकाता के वनस्पति उद्यान में स्थित #बरगद के पेड़ को सबसे पुराना जीवित #बरगद का पेड़ माना जाता है, जिसकी आयु 250 वर्ष से अधिक है। दूसरी ओर, #पीपल के पेड़ 2500 वर्ष तक जीवित रह सकते हैं।

image
1 y - Traduzir

#बरगद के पेड़ की आयु 200 से 500 वर्ष तक मानी जाती है। कोलकाता के वनस्पति उद्यान में स्थित #बरगद के पेड़ को सबसे पुराना जीवित #बरगद का पेड़ माना जाता है, जिसकी आयु 250 वर्ष से अधिक है। दूसरी ओर, #पीपल के पेड़ 2500 वर्ष तक जीवित रह सकते हैं।

image
1 y - Traduzir

#बरगद के पेड़ की आयु 200 से 500 वर्ष तक मानी जाती है। कोलकाता के वनस्पति उद्यान में स्थित #बरगद के पेड़ को सबसे पुराना जीवित #बरगद का पेड़ माना जाता है, जिसकी आयु 250 वर्ष से अधिक है। दूसरी ओर, #पीपल के पेड़ 2500 वर्ष तक जीवित रह सकते हैं।

imageimage

image

image

image

image
1 y - Traduzir

मनु भाकर और सरबजोत जी भी सेम उसी स्टाइल में खड़े हैं जिसमें टर्की का शूटर यूसुफ, पर कुछ लोगों को इसमें कोई स्टाइल नजर नही आएगा
सारी भसड़ फैलाई हुई है समुदाय विशेष के कुछ लोगो ने
जब से ओलम्पिक शुरू हुआ है तब से कभी ये फिलस्तीन के चैंपियन फाइटर के जीतने पर कई कई लेख पेल चुके हैं तो कभी टर्की के शूटर को जबरदस्ती ग्लोरीफाई कर रहे हैं
ये वही लोग हैं जिन्होंने अब तक मनु भाकर के लिए एक लाइन नहीं लिखी मैडल जीतने के बावजूद पर निखत जरीन के एक एक मैच का हाल लिख रहे हैं
जानते हो निखत हो, फिलस्तीन का फाइटर या टर्की का शूटर इन तीनो में क्या समानता है जो मनु में नही है
समानता है ऐसे कुछ लोगो का मजहब के एंगेल से खेल को देखना
हमारे लिए मनु भी हमारी बेटी या बहन जैसी है और निखत भी
देश का हर बच्चा जो देश का नाम रोशन करे वो हमें प्रिय है, हम धर्म के नजरिये से खेल को नही देखते
बाकी रही बात फिलस्तीन के फाइटर या तुर्की के शूटर की तो कुछ एक्स्ट्रा आर्डिनरी होगा तो जरूर सराहना करेंगे पर कुछ होगा तब
बाकी भेड़चाल में मत पड़िये
देश पहले है, देश के बच्चे पहले हैं
पहले उनकी हौंसला अफजाई की जानी चाहिए न कि किसी तुर्की या फिलस्तीन के खिलाड़ी को जबरिया हीरो बनाने का काम
यह है अपना भारत वर्ष

image
1 y - Traduzir

नेटफ्लिक्स पर महाराजा देख ली है तो विजय सेतुपति के फैन हो गए होंगे उनकी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल है अगर आपका मन ऐसी ही धमाकेदार कहानी देखने का अभी भी है तो हम आपके लिए लाए हैं 4 बेस्ट थ्रिलर सस्पेंस से लबरेज फिल्में जो आप ओटीटी पर आराम से देख सकते हैं सई पल्लवी की फिल्म गार्गी को Gautham Ramachandran ने डायरेक्ट किया ये फिल्म पिता बेटी के रिश्ते पर है लेकिन बेटी तब सन्न रह जाती है जब पिता पर रेप का आरोप लगता है बुजुर्ग पिता पर लगे आरोपों को जान गार्गी हैरान परेशान हो जाती है वह अंत तक कोर्ट में पिता को बचाने के लिए लड़ती है मगर अंत में होता वो है जिसका अंदाजा गार्गी को भी नहीं था इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं पोशम पा फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं पोशम पा के डायरेक्टर सुमन मुखोपाध्याय हैं ये फिल्म 2019 में आई थी जो कि एक साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म है फिल्म में माही गिल सयानी गुप्ता रागिनी खन्ना लीड रोल में हैं फिल्म की थीम सीरियल किलर पर आधारित है जहां बच्चों की सामूहिक हत्या होती है Gatham कहानी कुछ ऐसी है एक कपल लॉन्ग ड्राइव पर निकलते हैं बीच रास्ते में कार खराब होने पर वह बीच रास्ते में फंस जाता है जल्द ही वे एक अजनबी से मदद लेते हैं और इस बात से अनजान कि वह मनरोगी है अब आगे जो होता है वो आपको सुन्न कर देगा Sindhubaadh थिरु एक बदमाश है जिसे वेंबा दिल दे बैठती है फिल्म में मोड़ तब आता है जब वेंबा के पिता उसे वैश्यावृत्ति के कारोबार में धकेल देते हैं आगे चलकर ऐसे ऐसे मोड़ आते हैं कि बतौर दर्शक आप अंदाजा ही नहीं लगा पाएंगे ये फिल्म विजय सेतुपति की ही है इसे आप जी5 पर देख सकते हैं

image