1 y - übersetzen

सभी भक्तों की जै 🌹🌹🌹
मेरा गांव अयोध्या के समीप ही है। बहुत पहले टेलीविजन पर यूट्यूब में एक भौगोलिक प्रस्तुति में हमको यह पहली बार पता चला कि सरयू जी "ट्रांस हिमालयन" है, अर्थात सरयू नदी का उद्गम स्थल हिमालय के उस पार मानसरोवर के निकट से है। जबकि प्रायः अन्य नदिया जो उत्तरी भारत में बहती है, ब्रह्मपुत्र को छोड़कर के उन सभी का उद्गम स्थल हिमालय ही है । तो यह बात जान करके हमें अपार खुशी हुई की सरयू जी का संबंध आध्यात्मिक और भौगोलिक रूप से मानसरोवर और कैलाश से है अर्थात जिस जल में हम स्नान कर रहे, दर्शन हो रहा है उसमें मानसरोवर जल के भी अंश विद्यमान है । अर्थात जो सरजू जी में स्नान कर रहा है वह भक्त एक प्रकार से मानसरोवर से भी स्पर्श स्नान पा रहा है।
तो जिस प्रकार श्री राम जी की महिमा है, अयोध्या जी की महिमा है, तो उसे महिमा में एक महिमा यह भी जुड़ गया कि अयोध्या के तट से बहती हुई सरयू जी यदि शिव जी के आधार में स्थित मानसरोवर के अंश से उदगमित है। इस बात को मैं अपने भक्त मित्रों में चर्चा भी किया। हो सकता है उनमें से कई स्वजन इस बात को पूर्व से जानते भी रहे होंगे।
इस प्रकरण का सबसे अनूठा पहलू यह है कि मैं रामायण का पारायण कई बार किया अक्सर ही क्रमशः रामायण पढ़ता रहता हूं तो इस बार के पारायण में यह प्रस्तुत चौपाई के पाठ से हमको जो मिला वह तो बिल्कुल स्पष्ट प्रदर्शित करती है की सरयू जी मानसरोवर पुत्री ही है ।जबकि इस पर हमारा ध्यान कभी पहले नहीं गया था। तो इस सावन के महीने में कैलाश , कैलाशवासी, मानसरोवर को नमन साथ ही साथ प्रत्यक्ष सहज दर्शन मज्जन में सुलभ मानसरोवर पुत्री सरयू जी को नमन करते हुए यह चौपाई अर्पित है।

image

image

image
1 y - übersetzen

🚩🔔🌹🕉🪔जय श्री राम जय हनुमान❤👣🙏🧘‍♂️🏹

image

image
1 y - übersetzen

The journey of #raayan starts today! Ungal abimaana thiraiyarangugalil!🔥
#raayanfromtoday

image

image
1 y - übersetzen

क्या आप जानते हैं?
रणजीत सिंह जी विवाजी जाडेजा (10 सितंबर, 1872 - अप्रैल 1933) को "भारतीय क्रिकेट का जनक" कहा जाता है। वे इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध क्रिकेटर थे और उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा, रणजी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते थे।
उनकी गिनती उस समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। नेविल कार्ड्स ने उन्हें 'द मिडसमर नाइट्स ड्रीम ऑफ क्रिकेट' भी कहा। भारत में खेली जाने वाली 'रणजी ट्रॉफी' का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है।

'दलीप ट्रॉफी' भारत का एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। दिलीप ट्रॉफी में घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत के भौगोलिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बीच भारत में खेला गया। प्रतियोगिता को नवानगर के कुमार श्री दिलीप सिंह जाडेजा के नाम से जाना जाता है।
जय राजपूताना 🦅

#indiancricket #ठाकुर #viral #rajput

image
1 y - übersetzen

राजपूत जाती से आती हू आज कौन कौन मुझे समर्थन देगा और जाती की होती तो सब नेता आम लोग साथ देते
कबड्डी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी पुष्पा राणा को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं 🙏🙏
#viralphotography #tanding

image
1 y - übersetzen

पहलवान प्रियंका चहल को हरियाणा केसरी बनने पर शुभकामनाएं। सोवरनसिंह धनगर को फॉलो जरूर करें🙏

image