Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
भारत सरकार द्वारा खेलों पर किए खर्च पर सवाल करने वाला विपक्ष गौर से देखे कि पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए Narendra Modi सरकार ने 470 करोड़ रुपये वहन किए हैं।
आज Bharatiya Janata Party (BJP) सरकार ज़मीनी स्तर पर भी खेलो इंडिया जैसी स्कीम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ साथ रहने और खाने, खिलाड़ी की शिक्षा और मेडिकल सुविधाओं पर असीमित व्यय कर रही है। इसके अलावा खिलाड़ियों को निजी कोच, फिजियो और डायटीशियन तक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ऐसे खेल हित के ऐसे अद्वितीय फ़ैसले 2014 से पहले कभी नहीं लिए गए।
यही कारण है कि हमने पिछले वर्ष एशियन खेलों में पहली बार 100 पार पदक जीते हैं।
हिंदुस्तान के 117 खिलाड़ी, 16 खेल, जिनके ऊपर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं।
आप इस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और #paris2024 में तिरंगे का परचम लहराएँ।
सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ💐
#paris2024olympics #olympic2024