1 y - Translate

कल से सबने इस ट्रेनी IAS पूजा के बारे में जरूर सुना होगा !

आईये जरा इनकी सच्चाई भी जान लेते हैं !

इनकी रैंक UPSC में 821 थी फिर भी इन्हें IAS रैंक मिल गया।

पिता की संपत्ति 40 करोड़ के आसपास है फिर भी इन्होंने OBC नॉन-क्रीमी लेयर के तहत आरक्षण का लाभ लिया।

इनपर आरोप है कि इन्होंने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर उसका भी लाभ लिया।

6 बार मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया लेकिन जांच के लिए नहीं गयी।

और तो और इन्हें ट्रेनी IAS रहते हुए सारी सुविधा चाहिए थी।

अलग ऑफिस स्पेस, अलग स्टाफ भी इन्होंने लिया,

प्राइवेट गाड़ी पर VIP बत्ती और VIP नंबर भी लिया।

क्या ऐसी IAS अधिकारी जिम्मेदार होकर जनसेवा का कार्य कर पाएगी ?

image

शहीद अंशुमन सिंह के माता पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी “बहू” शहीद परिवार को मिलने वाली सहायता लेने के बाद घर छोड़कर चली गई है उनके पास अब कुछ नहीं बचा है. मैं उनकी बहू के दूसरी शादी करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ नहीं हूँ उन्हें अपना जीवन जीने का हक़ है लेकिन यदि आपको सास ससुर के साथ नहीं रहना तो सरकार से मिला मुआवज़ा इन्हें दे देना चाहिए क्योंकि वो तो पूरी तरह बेटे पर ही आश्रित थे.

image

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सभी स्कूलों में कुरान पढ़ाना अनिवार्य कर द‍िया है।

बस के फ्री टिकट, और 200 यूनिट फ्री बिजली के चक्कर में हिन्दुओं ने बीजेपी सरकार के विरोध में मतदान किया था।

अब भुगतो, ⁉️

इसलिए सनातनियों फोकट खाने से बचो, नहीं तो धीरे धीरे मिटा दिये जाओगे...

1 y - Translate

कोई शोक से शेर नहीं बनता,

हमारी कोम ही बब्बर शेरो वाली है !
जय जाट एकता 💪

image
1 y - Translate

हमारी संस्कृति , हमारी पहचान

image

image

image
1 y - Translate

जाटों के प्लूटो ब्रजराज अजय योद्धा महाराजा सूरजमल जी जाट 💪

image

image

image