1 y - перевести

उर्बसी रौतेला ने दी एथलीट अंकिता को बधाई*
कहा पौड़ी की बेटी अंकिता ध्यानी ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान।
नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण ।
देहरादून : बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स इण्डिया उर्वशी रौतेला ने गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी को बधाई दी है। उर्वशी रौतेला ने कहा है कि अंकिता ने कई बार एथेलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। पंचकूला में चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में यह कामयाबी हासिल की।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अंकिता ने 16 मिनट 10.31 सेकेंड में दौड़ पूरी की। जबकि, हिमाचल की सीमा और महाराष्ट्र की संजीवनी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।
अंकिता के मामा चन्द्रमोहन जदली ने बताया कि मूल रूप से पौड़ी जिले के तहसील लैंसडौन के गांव मेरूड़ा की निवासी अंकिता ध्यानी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इसीलिए उसे गोल्डन गर्ल भी कहा जाता है।

image

image
1 y - перевести

मेरी उंगली पकड़ कर चलते थे
अब मुझे रास्ता दिखाते हैं
मुझे किस तरह से जीना है
अब बच्चे मुझे सिखाते हैं!!

image

image

image

image
1 y - перевести

बारिश होने के बाद शहर के लोंग पिकनिक मनाने जाते हैं और एक हम किसान बाजरा ग्वार बौने में लग जाते है..!! 🙏🙌

image
1 y - перевести

#लाइफ में इतना खूश रहो कि दूनीया परेशान हो जाए इसे किस बात कि खूशी है, तस्वीर का रंग चाहें जो भी हो ... किन्तू मूस्कान का रंग हमेशा खूबसूरत हि होता है...!!😊❤️

image
1 y - перевести

राम राम सा आप सागला ने❤️🙏जीत ली दुनिया,🏆बन गए चैंपियन 🇮🇳भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर विजय तिलक किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 140 करोड़ भारतीयों को खुशी के पल दिए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ।। 🥰🏆

image
1 y - перевести

नारी तू नारायणी! पहचान स्वयं को! जीवन की सुंदर बगीया में अपने हुनर से पहचान कायम करो।
नारी! तुम केवल श्रद्धा हो विश्वास-रजत-नग पगतल में,
पीयूष-स्रोत बहा करो जीवन के सुंदर समतल में।
देवों की विजय, दानवों की हारों का होता युद्ध रहा,
संघर्ष सदा उर-अंतर में जीवित रह नित्य-विरुद्ध रहा।
आँसू से भींगे अंचल पर मन का सब कुछ रखना होगा -
तुमको अपनी स्मित रेखा से यह संधिपत्र लिखना होगा।"

image