1 y - Traducciones

अपनी बेटी काजल पहलवान कुस्ती के 73 kg वेट केटेग्री केडिट में एशिया चैम्पियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीतकर लाई हैं!
मेरी बेटी को ढेर सारी बधाई!!!काजल की उम्र 16 साल हैं इतनी छोटी सी उम्र में 16 बार भारत केसरी का खिताब जीत चुकी हैं !!
अगर मेरी बेटी को चोट नहीं लगी तो 2028 के ओलम्पिक में यह लड़की भारत के लिए सबसे बड़ा पदक लेके आएगी!!!

image

image
1 y - Traducciones

स्वीडन दुनिया का पहला देश है, जहां इलेक्टिक हाईवे बने हुए हैं जिस पर ट्रक चलते- चलते चार्ज होते हैं।

image

image

image

1 y - Traducciones

80 घाव खाकर भी धड़ लड़ता रहा रणभूमि में, एक आँख, और एक पैर के पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने के बावजूद इन्होंने ज़िन्दगी से हार नही मानी और कई युद्ध लड़े ।
1527 में राणा सांगा और मुगल बादशाह बाबर के भयानक युद्ध हुआ। खानवा के मैदान में दोनों सेनाओं के बीच जबरदस्त खूनी मुठभेड़ हुई। बाबर 2 लाख मुगल सैनिक थे और ऐसा कहा जाता है कि राणा सांगा के पास भी बाबर जितनी सेना थी। बस फर्क यह था कि बाबार के पास गोला-बारूद का बड़ा जखीरा था और राणा के पास साहस एवं वीरता। युद्ध में बाबर ने राणा के साथ लड़ रहे लोदी सेनापति को लालच दिया जिसके चलते सांगा को धोखा देकर लोदी और उसकी सेना बाबर से जा मिली। लड़ते हुए राणा सांगा की एक आंख में तीर भी लगा, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और युद्ध में डटे रहे। इस युद्ध में उन्हें कुल 80 घाव आए थे। उनकी लड़ाई में दिखी वीरता से बाबर के होश उड़ गए थे। लोदी के गद्दारी करने की वजह से राणा सांगा की सेना शाम होते-होते लड़ाई हार गई थी।
ज़रा सोचिए कैसा दृश्य रहा होगा जब वो शूरवीर अपने शरीर मे 80 घाव होने के बावजूद, एक आँख, एक हाथ और एक पैर पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने के बावजूद जब वो लड़ने जाता था
गर्व है ऐसे महावीर पर
#महाराणा सांगा जी को कोटि-कोटि नमन🙏🙏
#ranasanga #rajputana #history

image

image
1 y - Traducciones

In Amritsar Diljit Dosanjh Fans Love ❤️

image
1 y - Traducciones

निराला नगर सीवर व सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण। नगर निगम के अधिशासी अभियंता को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
सभी परियोजनाएँ समय से पूर्ण हों और लोगों को उनका पूरा लाभ मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।
Narendra Modi
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh A K Sharma

image