1 y - übersetzen

जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो गुरुदेव की नाई

image

image
1 y - übersetzen

Bound by fate. Defined by love!

image
1 y - übersetzen

सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा इसी महीने के अंत में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दोनों कपल की शादी की तारीख 23 जून 2024 को तय की गई है और बताया जा रहा है कि सोनाक्षी और जहीर कि शादी साउथ मुंबई में संपन्न होगी. आपको बता दें कि काफी टाइम से कई मामलों को लेकर चर्चा में चल रहे सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते को इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और सोनाक्षी सिन्हा के पापा शत्रुघ्न सिन्हा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है

image

image
1 y - übersetzen

मैं 15 और 16 जून, 2024 को टिहरी कोटी कॉलोनी में प्रवास करूंगा। यह मेरा #टिहरी का भ्रमण नहीं है, बल्कि एक एकांगी चिंतन के लिए प्रवास मात्र है। टिहरी और टिहरी के बेटे और बेटियां कांग्रेस से कुछ रूठ गई हैं। कांग्रेस ने टिहरी जनपद में ऐतिहासिक विकास कार्य किये, ऐसे-ऐसे निर्माण और विकास के स्रोत स्थापित किये हैं, महा योजनाएं बनाई जो न भूतों न भविष्यति ! उसके बाद भी टिहरी हमसे रूठ गई है। हमने टिहरी और उत्तरकाशी में इतने विकास कार्य करवाए कि वहां के उस कालखंड के विधायकों को लोग विकास पुरुष के नाम से संबोधित करने लगे। हमसे रूठ गए, अपना उनको लिया है जिनका टिहरी और उत्तरकाशी के विकास में कोई योगदान नहीं है। मैं चिंतन भी करूंगा, यथा संभव विमर्श भी करूंगा, अवसर मिला तो उत्तरकाशी भी जाऊंगा। मेरा टिहरी और टिहरी के लोगों से 1980 से जब मैं सांसद बना था, तब से एक गहरा रिश्ता बन गया। मैं उस रिश्ते की डोर को भी थामे रहना चाहता हूं इसलिये अवसर मिला तो डोबरा चांटी के पुल पर मैं उस डोर को मजबूती देने का आवाह्न भी करूंगा।
।।जय हिन्द।।

image

image

image

image

image