1 ذ - ترجم

गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज सरबजोत सिंह ने फिर एक कीर्तिमान बनाया है। पंजाब के धीन गांव के सरबजोत ने जर्मनी में चल रहे IFFS वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया है।
प्रतियोगिता के फाइनल में शामिल आठ देशों के निशानेबाजों में से सरबजोत ने 242.7 का स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सरबजोत सिंह ने गोल्ड चीन के बू शुआई हांग को 0.2 अंक से हराकर जीता है।
साल 2017 से सरबजोत सिंह ने शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया। अब तक वह अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 9 गोल्ड सहित 27 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदकों पर निशाना लगा चुके हैं।
एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले सरबजोत ने अब तक तीन जूनियर विश्वकप, तीन सीनियर विश्वकप, तीन राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर देश सहित अपने गांव का नाम भी रोशन किया है।
देश के इस युवा शूटिंग चैम्पियन को एक और शानदार जीत के लिए ढ़ेरों बधाई!!!

image
1 ذ - ترجم

Subhash Kapoor directs Jolly LLB 3, bringing back the beloved characters from the previous films. Akshay Kumar and Huma Qureshi reprise their roles from the second movie, Arshad Warsi returns as the iconic character from the first installment, and Saurabh Shukla is back as Justice Tripathi. Additionally, Amrita Rao is set to make a comeback as Sandhya from the original film.
.

image

image
1 ذ - ترجم

जम्मू की अर्शिया शर्मा ने AGT में अपना हुनर दिखा सबको चौका दिया..
अमेरिका गॉट टैलेंट में जम्मू की अर्शिया शर्मा ने दी ऐसी खौफनाक परफार्मेंस की जजेस ने डर के दे दी स्टैंडिंग ओवेशन ।अर्शिया में कमाल की जिमेनेस्टिक स्किल है ।अपने इस हुनर को डांस मूव्स के साथ जोड़ कर अर्शिया ने कमाल का ऐक्ट तैयार किया।जिसे देख जजेज समेत सभी दर्शक डर गये। टीन एज अर्शिया के एनर्जेटिक डांस मूब्स देख कर जजेस अपने आपको अशरिया की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

image
1 ذ - ترجم

Baapu g ❤️🙏 #sidhumoosewala

image
1 ذ - ترجم

भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर 6 रनों से विजय की हार्दिक बधाई। T20 विश्व कप के 8 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर 7वीं विजय है यह।
अन्य मुकाबलों में प्रचंड विजय के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

image
1 ذ - ترجم

भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर 6 रनों से विजय की हार्दिक बधाई। T20 विश्व कप के 8 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर 7वीं विजय है यह।
अन्य मुकाबलों में प्रचंड विजय के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

image
1 ذ - ترجم

भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर 6 रनों से विजय की हार्दिक बधाई। T20 विश्व कप के 8 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर 7वीं विजय है यह।
अन्य मुकाबलों में प्रचंड विजय के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

imageimage
1 ذ - ترجم

हरियाणा में जन्में है बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे!
90 के दशक में बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस रह चुकी जूही चावला हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं. जूही का जन्म 13 नवम्बर 1967 को हरियाणा के अंबाला ज़िले में हुआ था. उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी थे.
बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा रोहतक के जाने माने सर्जन (डॉक्टर) हैं. रणदीप हूडा का अधिकांश बचपन रोहतक में ही बीता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं. उनका असल नाम रीमा लांबा हैं. मल्लिका का जन्म हरियाणा के हिसार ज़िले में एक जाट परिवार में हुआ हुआ था. मल्लिका के माता-पिता अब रोहतक में रहते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. परिणीति ने अंबाला के ‘कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी’ स्कूल से पढ़ाई की है. परिणीति चोपड़ा के पिता अंबाला के जाने माने बिज़नेसमैन हैं.
सोनू निगम (Sonu Nigam) का जन्म 30 July 1973 को हरियाणा के फ़रीदाबाद में हुआ था. उनका अधिकांश बचपन फ़रीदाबाद में ही बीता. सोनू निगम आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सिंगर के तौर पर जाने जाते हैं.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम शहर में हुआ था. राजकुमार की प्रारंभिक शिक्षा गुरुग्राम में ही हुई है. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज’ से स्नातककिया है. उनके पिता सत्य प्रकाश यादव ‘हरियाणा राजस्व विभाग’ में अधिकारी थे.
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी भी हरियाणा से ताल्लुक रखते थे. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. स्कूली शिक्षा अंबाला से पूरी करने के बाद वो दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने लगे.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में हुआ था. इसके बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ़्ट हो गया. स्कूली शिक्षा दिल्ली से पूरी करने के बाद वो दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने लगे.
#bollywoodactor #bollywoodnews #bollywood #bollywoodstyle #bollywoodstars #bollywoodlifestyle #bollywoodnewsandgossip #bollywoodgossip #bollywoodnewsinhindi #celebrity

image
1 ذ - ترجم

कासीं मरत जंतु अवलोकी। जासु नाम बल करउँ बिसोकी॥
सोइ प्रभु मोर चराचर स्वामी। रघुबर सब उर अंतरजामी॥
🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️

image