image
1 y - Translate

हरियाणा के पंचकूला में सब्जी व फल की चलती फिरती दुकान रोड के साथ में जाम ना लगे इसलिए यहां पर ज्यादा चलती फिरती दुकान हैं हाजिर है कुछ फलो का भाव

image
1 y - Translate

Stef ki aa london ch chal tu Punjab nu..💯 #sidhumoosewala

image
1 y - Translate

उत्तर प्रदेश बोर्ड की टॉपर प्राची का लोगों ने जमकर मजाक बनाया था। लोगों ने उनकी मूंछों और उनके बालों का खूब मजाक बनाया था लेकिन अब उनका पूरी तरह से मेकओवर हो चुका है इस तस्वीर में प्राची का मेकओवर काफी शानदार नजर आ रहा है और वह बिल्कुल किसी फिल्मों की हीरोइन की तरह नजर आ रही है। प्राची ने अपने नए लूक से उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो उनके चेहरे का मजाक बना रहे थे।

image
1 y - Translate

#bollywoodupdate | फैंस पुष्पा 2: द रूल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मेकर्स भी समय-समय पर दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं। बीते दिनों "पुष्पा-पुष्पा" टाइटल ट्रैक आया था, जिसने धूम मचा दी थी। अब रोमांटिक सॉन्ग "अंगारों" जारी किया गया है, जिसके लिरिक्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। श्रेया घोषाल की आवाज में गाया यह गाना धमाकेदार है। इसके लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं और संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।
हालांकि यह एक ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो नहीं है, यह गाने के शूट से पहले का बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) है, जिसमें रश्मिका अपनी लाइने याद कर रही हैं और बाद में इसे अल्लू अर्जुन के साथ परफॉर्म कर रही हैं। उनका श्रीवल्ली अंदाज सभी को दीवाना बना रहा है। यह गाना काफी रोमांटिक होने वाला है और इसमें दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर आग लगा देगी।
#pushpa2teaser #findkarodottcom #southindians #moveis #film #actor #rashimikamandanna?

image

image

image

image
1 y - Translate

निगाहों में मजे थी, गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने खूब कोशिश की, मगर चिराग आंधियों में जलते रहे
#

image
1 y - Translate

अभिनेता आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से शादी की थी. सरिता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है. वेदांत का जन्म 21 अगस्त 2005 को हुआ था. वो एक स्विमर हैं. अभी तक वेदांत जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैम्पियनशिप में 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. 'द रेलवे मेन' की बात करें तो इसमें आर माधवन के साथ केके मेनन, बाबिल खान, जूही चावला, दिव्येंदु और सनी हिंदुजा ने काम किया है.

image