1 y - çevirmek

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार, धरसींवा के लोकप्रिय विधायक श्री Anuj Sharma जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

माता महामाया से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करती हूं।

image

image

image
1 y - çevirmek

आमी जे तुमार 🤔

image

image
1 y - çevirmek

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज 17 मई को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। नुसरत का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ था। नुसरत भरूचा ने टीवी दुनिया को छोड़ फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'जय संतोषी मां' से की जो साल 2006 में रिलीज़ हुई थी। छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत 'लव सेक्स और धोखा', 'प्यार का पंचनामा', 'कल किसने देखा', 'आकाश वाणी', 'मेरुठिया गैंगस्टर', 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'छलांग', 'सेल्फी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।

image
1 y - çevirmek

देश के लिए अच्छी ख़बर है, एलोर्डा कप बॉक्सिंग में भारत की बेटियों ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने सहित चार भारतीय महिला मुक्केबाजों ने एलोर्डा कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को निकहत के अलावा मीनाक्षी (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा) भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गईं। बता दें कि विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने 52 भार वर्ग में कजाखस्तान की टोमिरिस मिर्जाकुल 5-0 से हराकर एलोर्डा कप बॉक्सिंग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं मीनाक्षी ने कजाखस्तान की गुलनाज बुरिबायेवा को और मनीषा ने इसी देश की टांगातार आसेम को 5-0 से हराया। वहीं अनामिका ने कजाखस्तान की ही गुलनार को हराया।

image
1 y - çevirmek

आज शाम 7:30 बजे #mivslsg के बीच होगा मुकाबला 🏏

इस मुक़ाबले में आप किसे सपोर्ट करेंगे?

image
1 y - çevirmek

भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने संन्यास का एलान कर दिया है। सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इस एलान के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित तमाम खिलाड़ियों ने छेत्री को उनके करियर के लिए बधाई दी है। विराट कोहली ने दिल की इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा "मेरे भाई मुझे तुमपर गर्व है।" नीरज चोपड़ा ने लिखा, "आप इंसपिरेशन हो भारतीय स्पोर्ट्स में आपके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता"। पीवी सिंधू ने लिखा, "आपको रिटायरमेंट की बधाई कैप्टन"। बता दें कि सुनील छेत्री भारतीय जर्सी में अपना आखिरी मैच 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर में खेलेंगे।

image
1 y - çevirmek

तेरी चाल समझ में आ रही है ओवैसी!! लेकिन यह तेरा बोलना दिखाता है कि माधवी लता जी को हैदराबाद में अपार जनसमर्थन मुस्लिम महिलाओं का मिल रहा है ✌️✌️

कोई भी हथकंडा अपना लो, तुम्हारा तिलिस्म इस बार टुटने वाला है 🥷🥷 इसका संकेत स्वयं दे रहे हो.. और 12 घंटे और सब कुछ ध्वस्त 😎😎

ऐसा लगता है कि हैदराबाद के हिन्दू ही नहीं, मुस्लिम महिलाएं भी तुमसे त्रस्त आ चुकी हैं 🤔🤔

image