Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
क्या आपको पता है कि गेट के करीब ट्रेन की खिड़की में अन्य खिड़कियों की तुलना में अधिक रॉड क्यो होती🤔
चलिये हम आपको बताते ह
दरअसल, जब भी कभी ट्रेन स्टेशन पर या आउटर पर खड़ी होती थी, तो उस समय खिड़कियों से सामान के चोरी करके भागने की कमप्लेन खूब आती थी
यह चोरी खासकर ट्रेन के कोच के गेट के पास वाली खिड़की से ज्यादा होती थी क्योंकि आउटर पर खड़ी ट्रेन पर चोर गेट की सीढ़ियों के सहारे चढ़कर अक्सर इन खिड़कियों मे हाथ डालकर सामान चुरा लेते थे जबकि, बाकी खिड़कियों की हाईट जमीन से अधिक होने और गेट की सीढ़ियों का सहारा ना होने के कारण वहां से चोरी नहीं हो पाती थी. इसलिए इन चोरियों को कम करने के लिए रेलवे ने कोच के गेट के पास वाली खिड़कियों पर ज्यादा रॉड लगाने का फैसला किया और इसका परिणाम यह रहा कि चोरी के मामलों में पहले के मुकाबले काफी कमी आई. जानकारी कैसी लगी जरूर बताना
सफर के दौरान सावधान रहे सुरक्षित रहे
कुछ देर बैठ गया मैं भी,, रईसों की महफ़िल में,,
ऊंचे-ऊंचे ख्वाबों ने,,मेरा चाल-चलन बदल दिया,,
अब डरता हूं मैं,,लोग गरीब ना समझ ले मुझको,,
गरीबों की दोस्ती को मैंने,, अमीरों में बदल दिया,,
जब लगने लगा,, मुझे,,मेरा लिबास और पोशीदा,,
मेरे फटे लिबास को,,शीशे के फरेब ने बदल दिया,,
अब नींद ने भी आना छोड़ा ,, मेरे कच्चे मकान पर,,
जब आंख लगी तो,,मलबे को महल में बदल दिया,,