8 w - çevirmek

गोविन्दा, गोविन्दा!
आज, 25 मार्च 2025, एकादशी के शुभ अवसर पर तिरुमला, तिरुपति स्थित भगवान वेंकटेश्वर जी के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह अनुभव अविस्मरणीय रहा।
मैंने भगवान वेंकटेश्वर जी से हम सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, सदैव सही मार्ग पर चलते रहने के लिए विवेक और सद्बुद्धि तथा सबकी सहायता करते रहने के लिए शक्ति और सामर्थ्य का वरदान मांगा।
एकादशी का यह दिन भगवान विष्णु जी की आराधना के लिए अत्यन्त पावन होता है, और मंदिर में आज का वातावरण इसका प्रत्यक्ष प्रमाण दे रहा था।
मंदिर में पहुंचते ही भक्तों की भारी संख्या, उनके उद्घोष "गोविन्दा-गोविन्दा" और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो उठा। हर कदम के साथ भगवान वेंकटेश्वर के समीप पहुंचने की प्रसन्नता अलग ही थी। दर्शन के बाद जो शांति और संतुष्टि मिली, उसका शब्दों में वर्णन करना कठिन है।
मैंने आज व्रत रखा। दर्शन के पश्चात प्रसाद में मिले लड्डू, गुड़ की खीर और चावल का स्वाद कुछ और ही था।
मंदिर की व्यवस्था अत्यन्त सराहनीय थी, जिसने इस पवित्र यात्रा को और सुगम बनाया। मैंने कुछ तस्वीरें भी लीं, जो इस पवित्र यात्रा का सदैव स्मरण रखने में सहायता करेंगी।

image
8 w - çevirmek

गोविन्दा, गोविन्दा!
आज, 25 मार्च 2025, एकादशी के शुभ अवसर पर तिरुमला, तिरुपति स्थित भगवान वेंकटेश्वर जी के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह अनुभव अविस्मरणीय रहा।
मैंने भगवान वेंकटेश्वर जी से हम सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, सदैव सही मार्ग पर चलते रहने के लिए विवेक और सद्बुद्धि तथा सबकी सहायता करते रहने के लिए शक्ति और सामर्थ्य का वरदान मांगा।
एकादशी का यह दिन भगवान विष्णु जी की आराधना के लिए अत्यन्त पावन होता है, और मंदिर में आज का वातावरण इसका प्रत्यक्ष प्रमाण दे रहा था।
मंदिर में पहुंचते ही भक्तों की भारी संख्या, उनके उद्घोष "गोविन्दा-गोविन्दा" और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो उठा। हर कदम के साथ भगवान वेंकटेश्वर के समीप पहुंचने की प्रसन्नता अलग ही थी। दर्शन के बाद जो शांति और संतुष्टि मिली, उसका शब्दों में वर्णन करना कठिन है।
मैंने आज व्रत रखा। दर्शन के पश्चात प्रसाद में मिले लड्डू, गुड़ की खीर और चावल का स्वाद कुछ और ही था।
मंदिर की व्यवस्था अत्यन्त सराहनीय थी, जिसने इस पवित्र यात्रा को और सुगम बनाया। मैंने कुछ तस्वीरें भी लीं, जो इस पवित्र यात्रा का सदैव स्मरण रखने में सहायता करेंगी।

imageimage
8 w - çevirmek

#आज 22 मार्च को जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आप सभी की चहेती पूजा भूषण झा और प्यारी कवियत्री अनामिका अंबर दीदी अर्थात हम दोनो आप सभी स्नेहजनों से आशीर्वाद की अपेक्षा रखते है।
बिहार स्थापना दिवस और विश्व जल संरक्षण दिवस की भी आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।❤️❤️🙏🙏 Anamika Jain Amber जन्म दिवस की अंबर भर शुभकामनाएं दीदी।🎂😊🙏♥️ पूजा भूषण झा कवयित्री पूजा भूषण झा

image
8 w - çevirmek

#आज 22 मार्च को जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आप सभी की चहेती पूजा भूषण झा और प्यारी कवियत्री अनामिका अंबर दीदी अर्थात हम दोनो आप सभी स्नेहजनों से आशीर्वाद की अपेक्षा रखते है।
बिहार स्थापना दिवस और विश्व जल संरक्षण दिवस की भी आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।❤️❤️🙏🙏 Anamika Jain Amber जन्म दिवस की अंबर भर शुभकामनाएं दीदी।🎂😊🙏♥️ पूजा भूषण झा कवयित्री पूजा भूषण झा

image
8 w - çevirmek

देश के सुपरस्टार कवि आदरणीय डॉ कुमार विश्वास सर के शानदार पटना कविसम्मेलन में सर आपने जिस तरह से कवियों के लिये सुंदर समुचित व्यवस्था की और डिजिटल खिड़की की टीम ने कवियों के आने जाने की जिम्मेदारी को बहुत सुंदर तरह से निभाया वह आनंददायी है
आपका पुनः आभार 🙏🙏🙏🙏 वहीं आदरणीय अभय सिंह निर्भीक जी ने अपनी ओजस्वी कविता के साथ साथ अपनी ओजस्वी वाणी से श्रोताओं के अंतस की चेतना जगाने का कार्य किया आदरणीय प्रसिद्ध कवि हेमंत पाण्डेय जीके शानदार काव्यपाठ व शानदार संचालन में जिस तरह से मुझे सुना गया वह अद्वितीय है बहुत अच्छा सुना गया कार्यक्रम खूब सफल रहा

image
8 w - çevirmek

सेवा से समृद्धि के 8 साल
नए उत्तर प्रदेश की ओर सफल 8 वर्ष!

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi
जी के मार्गदर्शन और यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री MYogiAdityanath जी के कुशल नेतृत्व में यह नया उत्तर प्रदेश विकास के नए अवसरों के साथ उत्तम प्रदेश के रूप में देशभर में अपनी अलग पहचान बना रहा है।

image
8 w - çevirmek

समुद्र की निर्मलता से मन की निर्मलता!

समुद्र प्रकृति के सबसे खूबसूरत और शानदार स्थलों में से एक है।

पुरी स्थित भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन पश्चात समुद्र तट से "समुद्र" की लहरों का आनंद...

image
8 w - çevirmek

आज हरियाणा के गुरुग्राम स्थित जमालपुर गांव पहुंचकर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Bhupender Yadav BJP जी के स्व.पूज्य पिताजी कदम सिंह जी के निधन उपरांत छोटे भाई श्री Abhijeet Singh Sanga जी (विधायक) के साथ स्वर्गीय पूज्य पिता जी को सादर श्रद्वांजलि अर्पित की।
दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

image
8 w - çevirmek

महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी उत्कृष्ट समाजसेवी गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि...

image

image