Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
”बबुआ माफी मत मांगना, चाहे उम्र भर काल-कोठरी में क्यों न कट जाए। कभी सिर मत झुकाना।”
मां के इन शब्दों से ऐसी ताकत मिली कि आपातकाल के विरोध में राजनाथ जी ने लंबा समय जेल में बिता दिया।
मां के आखिरी दर्शन और अंतिम संस्कार के लिए भी पैरोल नहीं मिला, मगर तानाशाही के सामने झुके नहीं।
#samvidhanhatyadiwas
ये सिर्फ तस्वीर नहीं,
पूरे युग की चुप्पी का प्रतीक है!
#samvidhanhatyadiwas
मेरी प्यारी बेटी, जन्मदिन की अनंत मंगल शुभकामनाएँ। तुम मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफ़ा हो। तुम्हारी मुस्कान मेरी ताकत है, और तुम्हारी खुशियाँ मेरी प्रार्थनाओं में सबसे ऊपर हैं। ईश्वर तुम्हें दीर्घायु, ढेर सारा प्यार और जीवन की हर खुशी दे।
बाबा कालभैरव तुम्हे सपरिवार खुशहाल रखे ❤️❤️❤️❤️
मेरी प्यारी बेटी, जन्मदिन की अनंत मंगल शुभकामनाएँ। तुम मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफ़ा हो। तुम्हारी मुस्कान मेरी ताकत है, और तुम्हारी खुशियाँ मेरी प्रार्थनाओं में सबसे ऊपर हैं। ईश्वर तुम्हें दीर्घायु, ढेर सारा प्यार और जीवन की हर खुशी दे।
बाबा कालभैरव तुम्हे सपरिवार खुशहाल रखे ❤️❤️❤️❤️
मेरी प्यारी बेटी, जन्मदिन की अनंत मंगल शुभकामनाएँ। तुम मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफ़ा हो। तुम्हारी मुस्कान मेरी ताकत है, और तुम्हारी खुशियाँ मेरी प्रार्थनाओं में सबसे ऊपर हैं। ईश्वर तुम्हें दीर्घायु, ढेर सारा प्यार और जीवन की हर खुशी दे।
बाबा कालभैरव तुम्हे सपरिवार खुशहाल रखे ❤️❤️❤️❤️
अभी कुछ दिन पूर्व अपनी #न्याय_यात्रा (छठा चरण) के दौरान #सोमेश्वर में "तिरंगा जय हिंद यात्रा"/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, भूतपूर्व सैनिक गण, राज्य आंदोलनकारियों तथा अति वरिष्ठ नागरिक जनों के सम्मान समारोह" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस अवसर पर उन्हें शाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।
#uttarakhand #झूठ_का_पर्दाफाश
अभी कुछ दिन पूर्व अपनी #न्याय_यात्रा (छठा चरण) के दौरान #सोमेश्वर में "तिरंगा जय हिंद यात्रा"/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, भूतपूर्व सैनिक गण, राज्य आंदोलनकारियों तथा अति वरिष्ठ नागरिक जनों के सम्मान समारोह" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस अवसर पर उन्हें शाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।
#uttarakhand #झूठ_का_पर्दाफाश