Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
#आपका_विधायक_आपके_द्वार
प्रतिदिन की भांति आज मैं गया संत रविदास मंडल के यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नरिया वार्ड की गांधी नगर कॉलोनी में। कॉलोनीवासियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार के गौरवशाली आठ वर्षों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों से नागरिकों को अवगत कराया। साथ ही, काशी के समग्र विकास के लिए उनके अमूल्य सुझाव भी प्राप्त किए।
जनसंपर्क कार्यक्रम में भाजपा के महानगर महामंत्री श्री अशोक पटेल जी, रविदास मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजीव सिंह पटेल, विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक श्री हरिशंकर मिश्रा 'मंचल', श्री सुमित सिंह पटेल, श्री राकेश वर्मा, श्री सूरज पाण्डेय, श्री राकेश मिश्रा, श्री दुर्गेश पाठक, श्री राजेश वर्मा गुड्डू, श्री मधुसूदन राव, श्री सोनू मौर्य, श्री विनोद सहित अनेक सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#विधायक_आपके_द्वार #jansampark2025 #bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind
#आपका_विधायक_आपके_द्वार
प्रतिदिन की भांति आज मैं गया संत रविदास मंडल के यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नरिया वार्ड की गांधी नगर कॉलोनी में। कॉलोनीवासियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार के गौरवशाली आठ वर्षों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों से नागरिकों को अवगत कराया। साथ ही, काशी के समग्र विकास के लिए उनके अमूल्य सुझाव भी प्राप्त किए।
जनसंपर्क कार्यक्रम में भाजपा के महानगर महामंत्री श्री अशोक पटेल जी, रविदास मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजीव सिंह पटेल, विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक श्री हरिशंकर मिश्रा 'मंचल', श्री सुमित सिंह पटेल, श्री राकेश वर्मा, श्री सूरज पाण्डेय, श्री राकेश मिश्रा, श्री दुर्गेश पाठक, श्री राजेश वर्मा गुड्डू, श्री मधुसूदन राव, श्री सोनू मौर्य, श्री विनोद सहित अनेक सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#विधायक_आपके_द्वार #jansampark2025 #bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind