Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
#ranilaxmibai
रानी लक्ष्मीबाई - जन्म जयंती 19 नवम्बर 1828
रानी लक्ष्मीबाई मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी थीं और 1857 के प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में अंग्रेजी हुकुमत के विरुद्ध बिगुल बजाने वाले वीरों में से एक थीं। वे ऐसी वीरांगना थीं जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की आयु में ही ब्रिटिश साम्राज्य की सेना से मोर्चा लिया और रणक्षेत्र में वीरगति को प्राप्त हो गयीं परन्तु जीते जी अंग्रेजों को अपने राज्य झाँसी पर कब्जा नहीं करने दिया।
आप पर जो बीत रही है वो बहुतों से बहुत ज़्यादा कम है और बहुतों से बहुत ज़्यादा है। लेकिन वो आपकी लड़ाई आपको ही लड़नी है, हर किसी के हिस्से में कुछ न कुछ लिखा हुआ है।
मेरा यक़ीन कीजिये मेरे प्रभु आपकी मदद किसी न किसी रूप में आकर करेंगें , लेकिन आप जो कर्म कर रहे हो उसकी भरपाई भी आपको उसी के साथ साथ करना पड़ता है।
दिन और रात की तरह ये सुख दुख सब आता ही जाता है चक्र के रूप में। भगवान पर भरोसा रखें, सार्थक कर्म करें।