भारत की अल्ट्रा रनर सूफिया सूफी खान के नाम एक नहीं बल्कि चार गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. राजस्थान के अजमेर में जन्मी 36 साल की सूफिया ने 2017 में अपनी नौकरी छोड़कर फुल टाइम अल्ट्रा रनिंग करने का फैसला किया था. जिसके बाद सूफिया खान ने पिछले पांच सालों में चार गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर किए हैं -
➡️ 2019 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दौड़ को उन्होने 87 दिन, 2 घंटे, 17 मिनट में पूरा करके गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
➡️ 2021 में 480 किमी लंबे मनाली-लेह राजमार्ग की दौड़ को 6 दिन, 12 घंटे और 6 मिनट में पूरा करके गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
➡️ 2021 में सूफिया ने ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ पर 6,002 किमी. की दूरी 110 दिन, 23 घंटे और 24 मिनट में पूरी कर अपना तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
➡️ 2023 में 12 से 13 जनवरी को सूफिया ने 34 घंटे में कतर का एक चक्कर पूरा करके चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.